एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े करे सिर्फ दो मिनट में।

0
दोस्तो आज के समय मे कौन ऐसा है जिनके पास एंड्रॉइड मोबाइल नही है बहुत कम लोग ही होंगे मेरे हिसाब से जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नही है। android mobile के लिए android davlpers ने मोबाइल में उपस्थि डेटा और फ़ोटो तथा विडियो आदि की security  के लिए पिन लॉक (pin lock)तथा pattern lock जैसे फीचर्स बनाये है जिसकी मदद से अपने फ़ोन के data  को secure रख सकते हो ताकि कोई भी यूजर आपके मोबाइल को आपकी बिना इजाजत के use न कर पाए। ये feachers आपके फायदे के लिए ही बनाये गए है लेकिन कई बार हमे मुस्किलो का सामना भी करना पड़ जाता है जब हम अपना pattern या password भूल जाते हैैं  यानि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो कैसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल का चाहे वो सैमसंग का एंड्राइड मोबाइल हो , सोनी का हो ,या फिर एलजी का एंड्राइड फ़ोन हो , विवो ,ओप्पो, माइक्रोमैक्स का फ़ोन हो आप आसानी से अनलॉक (Unlock) कर सकते है तो आज में  बताऊंगा की कैसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ सकते हो बहुत ही आसानी से इसके लिए आपको किसी भी remover software की जरूरत नही पड़ेगी।आप अपने मोबाइल फ़ोन से फ़ोन anlock कर सकते हो।

मोबाइल reset करने से पहले इम्पोर्टेन्ट बाते 

मोबाइल reset करने से पहले अपना memory कार्ड निकल दे इससे आपके memory का डेटा save रहता है ।

मोबाइल का pattern lock या password कैसे तोड़े।

  • मोबाइल को बंद करे
  • अब मेमोरी कार्ड निकाल ले।
  • अब पॉवर बटन + होम बटन + वॉल्यूम अप के दबाये।
1.सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन को ऑफ करदे और मेमोरी कार्ड निकाल ले।
2.अब पावर बटन और वैलुम कम करने वाला बटन एक साथ दबाये।
(Value up+ volume down +power button ek sath )
3.अब 4से 4 सेकंड बाद आपका मोबाइल ऑन होने के बजाय स्क्रीन open हो गयी होगी। 
3.अब volume down button से नीचे आये इसके बाद नीचे आप को wipe data factory reset का option दिखाई देगा उस पर आने के बाद power key को press करना है ।ध्यान रहे रिसेट होने के समय सिर्फ power button ,वॉल्यूम up तथा volume down button ही काम करेंगे है।


4.अब आपकी screen पर बहुत सारे no no के ऑप्शन देखेंगेतो आपको फ़ोन फार्मेट करना है इसके लिए volume down button के द्वारा नीचे आना है ओर yes के ऑप्शन पर power key press करनी है।तो इसके बाद आपका फ़ोन पूरी तरह से फॉर्मेट होने लग जायेगा जैसे ही फॉर्मेट पूरा हो जाये तो आपको वाप सिस्टम रिकवरी मोड दिखाई देगा


 5. अब जैसे ही आपका फ़ोन सिस्टम रिकवरी मोड शो करेगा तो आपको यहाँ पे सिस्टम रिबूट नाउ (System Reboot Now) का आप्शन चुनना है और फिर पॉवर बटन दबाना है जैसे ही आप पॉवर बटन दबायेंगे तो आपका फ़ोन रीस्टार्ट होगा रीस्टार्ट होने में कुछ वक्त लेगा 4 से 5 मिनट का तो तब तक इन्तेजार करे जैसे ही फ़ोन रीस्टार्ट होकर चालु होगा तो आपको किसी भी तरह का मोबाइल पैटर्न लॉक नहीं दिखाई देगा अब आपका फ़ोन एकदम नये हैंडसेट यानि की नए फ़ोन के  जैसा हो जाएगा वैसे ही आपको शुरू से सेटअप करना होगा और आपके मोबाइल पैटर्न अनलॉक (mobile patternunlock) हो जायेगा


तो आप जैसे ही ये step follow करेंगे तो आपका मोबाइल formet हो जाएगा और pattern या password lock , unlock हो जाएगा ।  लेकिन ध्यान रहे ये करने पर आपकी मेमोरी का डेटा तो सेव रहेगा लेकिन फ़ोन का सारा data delate हो जाएगा  आवर आपका फ़ोन बिल्कुल नए फ़ोन के समान हो जाएगा यानि वैसा जैसा आपने फ़ोन दुकान से लिया था ।

Note:- कुछ मोबाइल फ़ोन में यह trick use होती है (volume up +volume down+power key) जैसे- micromax
कुछ मोबाइल फोन में यह (power up+power down+home button)  जैसे-samsung

चाहे जिस कंपनी का मोबाइल फ़ोन हो आपको इन्ही दो fourmula अपनाना है इसके लिए आपको किसी दुकान पर 200 से 300सौ रुपये देने की कोई जरूरत नही है।बस ये स्टेप अपनाओ और 200 सौ से 300 सौ रुपये बचाओ तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आपको patern अनलॉक के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी अगर अभी भी कोई जानकारी लेनी है तो आप हमें comment कर के बता सकते हो हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)