अपने मोबाइल को computer ya pc के द्वारा कैसे रुट करे?
websine.xyz |
दोस्तो अपने फ़ोन को हम दो तरह से root कर सकते है पहला तरीका है कंप्यूटर के बिना मोबाइल रुट करना और दूसरा तरीका है कंप्यूटर के द्वारा तो आज हम आप को computer ya pc के द्वारा मोबाइल root करना सिखाएंगे । इसके पहले वाले article में हमने बिना कंप्यूटर के मोबाइल root करना बताया था उसके द्वारा भी आप अपने मोबाइल को आसानी से रुट कर सकते हो। अभी पड़ने के लिए click करे-मोबाइल को रुट कैसे करे बिना कंप्यूटर या pc के।
मोबाइल को pc या cumputer के द्वारा root कैसे करे:-
Computer के साथ android phone को रुट करने के लिए enternet पर अनेक app उपलब्ध है लेकिन उनमें king root सबसे बेस्ट saftware है तो हम इसी software के द्वारा अपने मोबाइल को रुट करेंगे।
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने computer में king root software download करना होगा।
Step 2:- अब अपने फ़ोन की setting में developer option में जाकर debusing ke option पर click करना है।
Note - अगर आपके phone की setting में devloper का option नही दिख रहा तो फ़ोन की setting में about phone में build number के option पर तीन बार click कीजिये आपको devloper का option दिख जाएगा।
Step 3:- अब अपने कंप्यूटर में software install करने के बाद अपने फ़ोन को usb cable के द्वारा कंप्यूटर से connect कीजिये और इस बात का भी ध्यान रखिये कि आपके computer में इंटरनेट conection हो।
Step 4:- एक बार मोबाइल कंप्यूटर के साथ conect हो जायेगा तो आपको दिखेगा की आपके device का driver आपके computer पर download हो रहा है जब आपके driver का installation खत्म होगा तो आपके computer की screen पर एक box दिखाई देगा। उस पर क्लिक कीजिए इस परिक्रिया में थोड़ा समय लगेगा।
Step 5:- जब rooting का process समाप्त होगा तो आपको एक finish का option दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिए बस आपका फ़ोन रुट हो गया।
Also read this:-
तो देखा दोस्तो फ़ोन रुट करना कितना आसान है लेकिन जब आप इसके process को step-by-step करे क्योकि आपकी जरा सी लापरवाही से आपका फ़ोन dead अर्थात खराब हो सकता है।
तो दोस्तो आशा मरता हूँ कि आप सीख गए होंगे कि कंप्यूटर के द्वारा mobile root कैसे करते है लेकिन फिर भी अगर इस पोस्ट से related कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें comment कर के बात सकते है हम आपकी पूर्ण सहायता करने की कोशिश करेंगे।
nice article bro thanks
जवाब देंहटाएंThanks and welcome
जवाब देंहटाएं