Android app ko delete or uninstall kaise kare.

3 minute read
0

Andriod app को delate या uninstall कैसे करे ?


दोस्तो मेरा नाम satyam singh है आप  इस वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल से related जानकारी प्राप्त कर सकते है ।तो आज हम आप लोगो को मोबाइल से किसी app को कैसे uninstall करते है इसकी जानकारी आपको देंगे।

यदि आप android phone use करते हैं तो बेशक आप playstore से किसी भी app को download कर सकते हैं जोकि automatic आपके android phone में install हो जाता है और इसी तरह आप किसी भी app को install कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस app को uninstall मतलब कि delete करना चाहें तो kaise करेंगे । android app को install करना जितना easy है
उतना ही easy इसे uninstall करना भी है और आज हम आपको पूरी information देंगे कि किसी android app को delete या uninstall kaise करे ताकि आप अपनें phone में न use किए जानें वाले app को uninstall कर सकें और यह बहुत  जरुरी भी  है कि phone में use न किये जाने वाली app को delete कर दें ।इससे  आपका android phone fastest speed में चलने लगता है और इससे battery भी save करनें में help मिलती है

Android app kaise delete kare:-


आप यहाँ पर दिए हुए steps को follow करके अपनें android phone का app uninstall या delete कर सकते हैं आप अपने फ़ोन में तीन प्रकार से aap को unistall कर सकते हैं।तो आइए देखते है:-

★ First method - Android app kaise delete kare

  1. अपनें phone की setting में जाएं scroll down करके apps पर click करें
  2. यहां आपके phone के सभी apps हैं जिसे delete करना चाहते हैं उसपर click करें
  3. App को delete करनें के लिए uninstall button पर click kare

इसी तरह से आप किसी भी android app को uninstall / delete कर सकते हैं लेकिन याद रहे कि वे apps uninstall नहीं होंगे जोकि company द्वारा permanent install किए गए हैं। इसकी जानकारी आप हमारे next article me देख सकते हो।

★ Second method:-

यह तरीका app unistall करने का बेहद ही आसान तरीका है इसमें बस आपको  जिस app को uninstall करना हो उसे अपनी होम स्क्रीन पर जाकरउस app पर  long press (थोड़ी देर दबाकर) करने है उसके बाद आपको uninstall का विकल्प दिखाई देगा बस  उस app को वहां ले जाकर छोड़ देना है।

android app को delete / uninstall kaise kare

फिर आपसे confirm करने के लिए कहेगा कि क्या आप सच मे app delate करना चाहते है तो simply आप ok पर tap करदे अब आपके फ़ोन से वह uninstall हो जाएगी।

★ Third method :-

Mobile में app uninstall करने यह तरीका भी बहुत आसान है इसके लिए सबसे पहले प्लेस्टोर open करे इसके बाद search box में जो app uninstall करना है उसे search करे जैसे मैंने blogger search किया।


android app को delete / uninstall kaise kare


अब ओ app मिलने के बाद अप्प देखेंगे कि आपको uninstall का option दिखाई देगा अब आप इसपर tap कर दीजिए aplication आपके मोबाइल से uninstall हो जाएगी।

इस तरह आप इन आसान तरीको से app को uninstall या delate कर सकते हो। उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपकी समझ मे आ गयी होगी अगर आपको अभी भी किसी प्रकार की जानकारी चाइये तो आप हमें comment section में बता सकते है। 

अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो आप इसे इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे  इससे आपके द्वारा अन्य लोगो को भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 
           धन्यवाद !