वेब ब्राउज़र क्या है? यह कैसे काम करता है ( web browser difination in Hindi)
दोस्तो मेरा नाम सत्यम सिंह है आज हम आप लोगो को websine ब्लॉग के माध्यम से बताने जा रहे है कि web browser क्या होता है तथा इसका आपके मोबाइल में क्या काम होता है तो हम आपको इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको विधिवत बताने जा रहे है। साथ ही साथ कुछ अच्छे वेब ब्राउज़र की भी जामकारी देंगे जो आपके मोबाइल के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकते है।आशा है की पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी पोस्ट को पसंद करेंगे।
वेब ब्राउज़र क्या है Web browser kya hota hai ?
वेब ब्राउज़र एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ता है। कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए वेब ब्राउज़र की आवश्यकता पड़ती है। बिना वेब browser के आप मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट से कोई भी डेटा कलेक्ट नही कर सकते हो। इंटरनेट और web browser एक दूसरे से जुड़े हुए होते है बिना इंटरनेट के हम न तो वेब ब्राउज़र use कर सकते है और न ही वेब ब्राउज़र के बिना इंटरनेट इसलिए हम यह कह सकते है कि इंटरनेट और web browser एक दूसरे के पूरक है।
Web browser का इतिहास:-
दुनिया मे सर्वप्रथम सन 1991में tim burnner lee ने कई तकनीकों के संयुक्त प्रयोग से मिलाकर वेब ब्राउजर की नींव रखी थी।इस वेब ब्राउजर का नाम वर्ड वाइड वेब रखा गया था, जिसे लघुनाम में डब्ल्यु.डब्ल्यु.डब्ल्यु भी कहते हैं। पृष्ठको यूआरएल (यूनीफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) के रूप में लोकेट किया जाता है और यही यू.आर.एल वेब पते के तौर पर जाना जाता है। इस वेब पते का आरंभ अंग्रेज़ी के अक्षर-समूह एच टी टी पी से होता है। कई ब्राउजर एचटीटीपी के अलावा दूसरे यूआरएल टाइप और उनके प्रोटोकॉल जैसे गोफर, एफटीपी आदि को सपोर्ट करते हैं।
सन1993 में, मार्क एंड्रेसन द्वारा “दुनिया का पहला लोकप्रिय ब्राउजर” Mosaic की खोज के साथ ब्राउजर सॉफ़्टवेयर को आगे बढ़ने का मौका मिला, जिसने वर्ल्ड वाइड वेब सिस्टम का उपयोग करना आसान बना दिया और कॉमन यूजर्स के लिए इसका एक्सेस आसान बन गया।
एंड्रीसेन के ब्राउज़र ने 1990 के दशक की इंटरनेट उछाल को तेज कर दिया। 1993 में Mosaic की शुरूआत हुई जो पहले ग्राफ़िकल वेब ब्राउज़र में से एक था और जिससे वेब उपयोग बहुत बढ़ गया।
(NCSA) में Mosaic टीम के लिडर एंड्रीसेन ने जल्द ही Netscape नाम कि अपनी ही कंपनी शुरू कर दी और 1994 में Mosaic से प्रभावित Netscape Navigator को जारी किया, जो जल्द ही दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र बन गया, और उस समय 90% यूजर्स इसका इस्तेमाल करते थे जब यह ब्राउज़र अपनी लोकप्रियता के शिखर पर था।
1995 से जानी मानी Company माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Operating System के साथ इंटरनेट एक्सप्लोरर नाम से अपना इंटरनेट ब्राउज़र देना शुरू कर दिया और इसके बाद तो इंटरनेट से जुड़ी सभी Company ने इसके विकास की दिशा में काम करना शुरू कर दिया।
2002 तक तक Market में इंटरनेट एक्सप्लोरर की हिस्सेदारी बहुत समय तक रही इसकी कई सारी वजह थी पर उनमें से एक वजह यह थी की Windows में इंटरनेट एक्सप्लोरर In-built आता था।
Top best web browser in hindhi:-
1.Microsoft Edge:-
यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा Develop किया Browser है यह Battery Management का सबसे अच्छा Browser है इसे विशेष रूप से Windows10 के लिए बनाया गया है पर यह Android और iOS के लिए भी उपलब्ध है|
Microsoft Edge लैपटॉप यूज़र के लिए बहुत ही अच्छा है और इसे अलग से Download करने की जरूरत नही यह Windows10 में पहले से ही In-built होते है।
यह एक मुफ्त का वेब ब्राउज़र है जों की गूगल के द्वारा बनाया गया है। यह सितंबर 2008 में निकाला गया था जो केवल माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज में चलता था। उसके बाद यह लिनक्स, मैक, आयोस आदि सबके लिए बना दिया गया।
3.Mozilla Firefox:-
Mozilla Firefox एक ऑपन सोर्स वेब ब्राउजर है। और यह काफी flexible होता है। यह google chrome के बाद सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला ब्राउजर है। इसके कई वर्जन उपलब्ध हैं।Microsoft Windows, Android, Apple Mac OS and Linux devices. यह कई सारे फेचर के साथ आता है।एड विडेज social सैयरिंग विडेज और एड ब्लॉक आदि । यदि इस browser की प्राइवेसी की बता करें तो गूगल क्रोम को यह पीछे छोड़ देता है।
4.Internet explorer:-
Internet Explorer भी एक अच्छा वेबब्राउजर है। गूगल क्रोम व Firefox browsers के अलावा Internet Explorer भी बेस्ट ब्राउजर की लिस्ट मे शामिल होता है। इसको IE or MSIE नेम से भी जाना जाता है। जनवरी 2015 से इस ब्राउजर को default browse बना दिया गया । इसके कई सारे सिक्योरिटी फेचर भी हैं।
UC Web Browser को Alibaba Group कंपनी ने बनाया है. इसको अप्रैल 2004 में 13 साल पहले बनाया गया है और यह एक मोबाइल browser है. यह C++ लैंग्वेज में लिखा गया है. यह Web Browser 12 भाषाओ को स्पोर्ट करता है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम iOS, Android, Windows Phone, Windows RT, S60, J2ME, Windows CE, Microsoft Windows, MTK, Tizen, Bada, BREW,आदि को स्पोर्ट करता है.
Uc browser एक मोबाइल browser है. जिसे चीनी मोबाइल इंटरनेट कंपनी UC web द्वारा बनाया गया है. UC Web Browser के सर्वर एक proxy के रूप में कार्य करते हैं जो यूजर को भेजने से पहले वेब page के डेटा को compress करके show करते हैं. इसकी वजह से यह सॉफ्टवेयर दुसरे सॉफ्टवेयर से ज्यादा जल्दी वेब पेज को load करता है.
इसके अलावा UC Web Browser में HTML 5 web app और क्लाउड सिंकिंग फीचर्स हैं. इसमें “Fast Download” की सुविधा है, जो कि कई 3rd कनेक्शन डाउनलोड तकनीक का उपयोग करके डाउनलोड की speed को बढ़ा देती है. UC Web Browser कई स्मार्टफोन और feature फोन platform पर उपलब्ध है.इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल एंड्राइड में होता ।
Web browser और web server के बीच अंतर :-
Web Browser Client और Server के बीच में Interface का कार्य करता है और Client को Web Page पर Document Display करवाता है जबकि Software एक System है जो Web Application के बनाये रखती है, Response करती है और Client के Data को स्वीकार करती है।
Web Browser एक Application प्रोग्राम है यह जानकारी तक पहुँचाने के लिए इंटरनेट सेवाओं का Use करता है जबकि Server एक प्रोग्राम है जो Client को Service Provide करता है।
Server यूज़र को वह जानकारी देता है जो वह पाना चाहता है जब हम Web Browser में कोई Data Search करते है तो जो Result हमारे सामने Show होता है वह Website या Data कहीं न कहीं Store होता है जो Server हमे हमारी Request पर देता है।
Conclusion:-
दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें हमने वेब ब्राउज़र क्या होता है? तथा वेब ब्राउज़र के पूरे इतिहास के बारे में विधिवत जानकारी जानकारी दी है साथ ही साथ best web browser के बारे में भी बताया है। अगर अभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमें comment box में comment करके बता सकते हो आपकी पूर्ण सहायता की जाएगी ।
आगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे और भी लोग वेब ब्राउज़र से related सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके।