Mobile ke dwara internet se paise kaise kamaye best tips and tricks Hindi me.

9 minute read
0

घर बैठे ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए?


Online internet se paise kaise kamaye

            दोस्तों मेरा नाम सत्यम सिंह है आज हम आप लोगो को websine ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से online money कैसे कमाये तो दोस्तो इस post को शुरू से लगा कर अंत तक जरूर देखें जिसके आपको समझने में आसानी हो।
     
             इन्टरनेट आज के समय में सबसे बड़ा माध्यम है किसी से जुड़ने के लिए अपने बिज़नस को बड़ा करने के लिए , Online advertising करने के लिए, पढाई करने के लिए यहाँ तक की घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए भी आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है अब इन्टरनेट से Online Paise कमाने के बहुत तरीके है और आपको इन्टरनेट में बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेंगे जहा से आप घर पर ही काम कर करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको इन्टरनेट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए क्यों इन्टरनेट में आपको बहोत सरे फेक (Fake) यानि नकली वेबसाइट मिल जायेंगे जो आपको पैसे देने का वादा करते है लेकिन काम करने के बाद पैसे नहीं देते तो आज की इस post में हम आपको Real Money कमाने के तरीके बताएँगे  हलाकि कुछ लोग पहले पहले इंटरनेट पर पैसे कमाने सम्बन्धी वेबसाइट की खोज करते हैं तो उन्हें जो मिल जाता है वही सही वे आगे कुछ सोचते नहीं की यह साइट फेक है या सही यानि यह हमारा पैसा हमे देगी या नही इसमें बहुत सारा टाइम आपका खराब होता है और कोई फायदा नहीं होता मैं ये नहीं कहता की सभी साइट फेक होती है लेकिन ये जरूर बता दू आपको की 70 से 80 प्रतिशत साइट जो ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देती हैं वे फेक होती हैं इसलिए हम ने या पोस्ट लिखी है ताकि आपका  समय नष्ट न हो और आप घर बैठे अच्छी खासी earning कर सके तो आइए देखते है-

Site fake है या नही ! क्या यह हमें पैसे देगी या नही यह कैसे पता करे

  1. अगर आप इन्टरनेट से online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे तो आप थोड़ा सावधान हो जाइए क्योंकि आप की थोडी सी लापरवाही से आप फेक site का शिकार हो सकते है मैं clear तो  नहीं बता सकता की site फेक है या नही लेकिन आप इन step को follow करके आसानी से पता जरूर लगा सकते है।
  2. आपने अक्सर फेसबुक या व्हाट्सएप पर देखा होगा की कई मैसेज आते हैं जैसे- लॉगिन करो या ज्वाइन करो तुरन्त 100 रूपये 200 रूपये 10$ आदि मिलेगें बस ज्वाइन करते ही। याद रखिए कि मुफ्त में पैसे कोई नहीं देता उसके लिए कुछ काम करना पड़ता है।तो मै आपको बता देता हूँ कि आप इन सब के चक्कर में कभी न पड़ें कौन ऐसा है जो पैसे बाट रहा है जिसको की आप जानते तक नहीं यह बस आपका समय और दिमाग दोनों खराब करेगीं। इसलिए आप इन सब से बचे।
  3. गूगल में उस साइट का नाम लिखकर ये सर्च करे रियल या फेक जैसे मान लीजिए आप ABC साइट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और आपको पता करना है कि यह रियल है फेक आप गूगल में Abc real or fake लिखकर सर्च कर सकते हैं जिससे की हजारो रिजल्ट आपके सामने आ जाएंगे और आप आसानी से समझ पाएंगे कि साइट सही या फेक है।
  4. आप जिस ऑनलाइन साइट से पैसे कमाने की सोच रहे हैं उसका फीडबैक जरूर देखें साइट पर क्या कमेंट है यह जरूर देखें और। फीडबैक में जाकर आप ये देखे की लोग इसके बारे में Negative कमेंट करते हैं या Positive कमेंट।
  5. अगर आपको साइट पर कमेंट का ऑप्शन नहीं मिलता तो आप साइट के फेसबुक पेज पर जाकर Check करें की लोग इसके बारे में क्या कहते हैं इसी से आपको पता चल जायेगा की यह आपको पैसे देगी या नहीं।

Online या internet से पैसे कमाने के तरीके:- 

वैसे तो बहुत से तरीके है internet से पैसे कमाने के लेकिन हमने इसमे कुछ ही तारीको के बारे में बताया है जो ज्यादा trustable है जिनसे अच्छा खासा amount आप earn कर सकते है। 

◆ ब्लॉग के द्वारा :-

Online internet se paise kaise kamaye
Earn money from blog

Blogger google की एक ऐसी service जिसकी help से आप अपना खुद का एक ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते हो। blog बिल्कुल किसी website की तरह काम करता है। परन्तु website बनाने के लिए आपको हज़ारो पैसे ख़र्च करने पड़ जाते है जबकि google की इस service का इस्तेमाल करके आप free में blog बना सकते है।
Blog से पैसा कमाने वालों की सँख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप हर दिन 50$ से 100$ कमा सकते है। अपना Blog बना बहुत आसान काम है। जिसमे आपको मुश्किल से 10 मिनट का समय लगता है।

Step By Step guideline in Hindi :-


  1. सबसे पहले blogger.com से अपना blog बनाये।
  2. अपने blog का domain select करें
  3. अच्छी blog Template इस्तेमाल करें।
  4. Blog की setting अच्छी तरह से करें
  5. ब्लॉग post लिखकर publish करें।
  6. Post को google में Rank करने के 
  7. लिये blog का SEO करे ।
  8. ब्लॉग  post का social media पर promotion करें
  9. Blog को google Adsense से approved करें
  10. Blog पर ads लगायें ।
  11. अब आप Google से blog द्वारा पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

पैसे कैसे मिलते है ब्लॉग से:-

दोस्तो जैसे आप देख रहे हो websine blog को इसी तरह आप एक ब्लॉग बनाकर उसपर अच्छी पोस्ट लिखकर AdSense के द्वारा ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हो अब यदि कोई visiter आपकी website पर आता है और वह उस ऐड पर click करता है तो इससे आपकी earning होती है।

ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते हो:-

ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते हो इसकी कोई लिमिट नही है आप महीने 500 भी कमा सकते हो और 50000 हजार भी यह निर्भर करता ही कि आपकी website पर कितने visiter आते है और कितने aid पर क्लिक करते है।


◆Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए:-

जैसे जैसे ऑनलाइन shopping का क्रेज़ लोगो मे बढ़ता जा रहा है उसकी के साथ अब लोग दुकानों पर जाकर shopping करने के बजाय ऑनलाइन shopping करना ज़्यादा पसन्द कर रहे है क्योंकि ये बहुत ही आसान तरीका है जिससे समय की बचत के साथ-साथ आप घर बैठे कुछ भी खरीद सकते है ।
लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है कि आप इन shopping sites के जरिये से कमा सकते है ?
आज ज़्यादातर सभी shopping sites आपको पैसे कमाने का मौका दे रही है ।
आपको बस उस shopping site के affiliate program को join करना है उसके बाद कंपनी के products को sell करवाना होगा जिसके बदले में आपको भी commission दिया जायेगा।
 join Affiliate program :-
करने के बाद आपको उस शॉपिंग site का एक अलग से dashboard मिलेगा जहाँ जाकर आप कंपनी के किसी भी product का एक affiliate link बना पाएंगे और उस link को आपको share करना है ।

जैसे ही कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से उस product को खरीद लेगा उसके बदले भी आपको भी कुछ commission मिल जायेगा।

Top 5 Best & Most Trusted Affiliate Programs 2020 :-

  1. Flipkart
  2. Amazon
  3. Snapdeal
  4. Payoom.com

◆Youtube से पैसे कैसे कमाए Step By Step:-



Online internet se paise kaise kamaye
Earn money for blog


1. सबसे पहले Youtube पर अपना channel बनाये।
2. एक unique और छोटा नाम रखें
3. Youtube channel art लगायें
4. Youtube logo लगायें
5. Youtube वीडियो बनाये और उसे upload करें।
6. Youtube video custom thumbnail का इस्तेमाल करें
7. Title, tag, description में keyword का इस्तेमाल करें
8. Video को social media पर प्रोमोट करें।
9. 1000 subscriber complete करें।
10. 4000 hours watch time hours complete करें।

कितनी income हो सकती है youtube से:-


जैसा ब्लॉग के साथ है वैसा ही YouTube के भी साथ है कितनी income हो सकती है यह निर्भर करता है कितने लोगो ने वीडियो को देखा और ऐड में रूचि दिखाई, 
YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने होते है और अगर आप कोई वीडियो उपलोड करते हैं जो पहले से ही YouTube पर हो तो इससे आपकी कोई इनकम नही होगी जैसे किसी मूवी का वीडियो जो YouTube पर है और आप फिर उसे YouTube पर उपलोड करेगें तो आपकी इनकम नहीं होगी आपको जो भी वीडियो बनाना है वह अपने से बनाना है।  

◆Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye ?

Online Teaching देने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सी sites मिल जायेगी जहाँ पर आकर लोग online course सीखते है. जैसे कि Skillshare या फिर Udemy.
यहा पर रजिस्टर करके आप अपने online course को video या documents के ज़रये upload कर सकते है और अपने उस course की price भी set कर सकते है।
अब अगर किसी को भी वो course लेना होगा तो वो इन sites पर जाकर पैसे देकर उसे खरीद लेगा जिसके बाद ये sites अपना कुछ commission काटकर आपको बाकी पैसे दे देती है ।

◆ Freelancing Se Paise Kaise Kamaye :-

Freelancing एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये हम बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है और आज ये मैं आपको इस लिये बाता रहा हु क्यो की इसका इस्तेमाल मैंने भी किया है, जितना आसान ये सुनने मे लगता है उतना ही आसान ये करने मे भी है इस लिये इसका use करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है क्यो कि इसमे आपको दूसरो के blogs के लिए काम करना होता है जैसे content writing, proofreading, graphics designing इत्यादि।
जिसके लिए आपको content writing की skill अच्छी होनी चाहिए और अगर आपको नही जानते है की आप ऐसा क्यो क्या करे की लोग आपको अपने blog पर content लिखने के लिए hire करे तो मैं आपको बताता हूँ इसके लिए आपको बस अपने Facebook पर कुछ ऐसे लोगों को ढूंढना है जो आपको अपने blog पर article लिखने के अच्छे पैसे दे सके अगर एक बार आपको किसी ने अपने blog पर content लिखने के लिए hire कर लिया तो उसके बाद आप daily हजारो रुपये कमा सकते है।

 ◆ Fiverr से ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाए :-

इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Fiverr बहोत ही पोपुलर और जानी मानी वेबसाइट है जहा पर अगर आपको किसी भी चीज़ की नॉलेज है जैसे की विडियो एडिटिंग , ग्राफ़िक , कंटेंट मार्केटिंग इत्यादि तो Fiverr आपके लिए बेस्ट वेबसाइट है जहा पर आपको कुछ टास्क करने होते जो भी दिया जाता है जिसकी कीमत 5$ यानि करीब 300 रूपये से शुरू होती है और काम के आधार पर प्राइस आप तय कर सकते है यहाँ पर Fiverr आपके कमाए हुए पैसे से अपना हिस्सा काट के आपको पैसे देते है तो आप भी fiver डॉट कॉम पर जाके ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

◆ Conclusion:-

दोस्तो मैने बहुत ही simple way में बताया है कि आप अपने मोबाइल से घर बैठे online पैसे कैसे कमा सकते है। उम्मीद करता हूँ दोस्तो आपको यह post अच्छी लगी होगी। अगर आपको इससे related कोई सवाल है तो आप हमे  कमेंट बॉक्स में comment करके पूछ सकते है अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट websine blog पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट helpful लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। ताकि अन्य लोगो को भी online paise कमाने की जानकारी प्राप्त हो सके।
      धन्यवाद !