AUTO UPDATES KAISE BAND KARE ANDROID MOBILE ME
दोस्तो websine blog में आपका स्वागत है हर किसी के मोबाइल में अलग-2 फंक्शन होते है जिसकी वजह से उसमे ऍप्स को अपडेट करने के लिए अलग से फंक्शन होता है लेकिन कभी-2 हमारी बिना मर्ज़ी के ऑटोमैटिक ही हमारे मोबाइल में कुछ ऍप्स अपडेट होती है जब हम Google Play Store से कोई भ्ाी Apps Download करते हैं तो वह हमारे Phone में Background में भी चलती रहती है और उसका नया update आने पर आपकी बिना इजाजत के auto update हो जाती है। जिससे आपका Internet Data अनावश्यक खर्च होता रहता है। इसके लिये आपको android apps के automatically update को Stop करना होगा।
Android में ऑटोमेटिक Update Apps कैसे बंद करें
Android में ऑटोमेटिक अपडेट होने वाले एप्स को बंद करना बहुत ही आसान है। आप नीचे बताये गए तरीके का उपयोग करके आसानी से ऑटोमेटिक Update Apps को बंद कर सकते हैं।
1: अपने Play Store App को खोलिये।।

4: अब आपको AUTO-UPDATE APPS पर क्लिक करने पर 3 आप्शन खुलेंगे।
इस option का मतलब है :
- Do not auto-update apps : इससे आपकी Apps अपने आप कभी भी update नही होगी, जब आप उन्हें अपने आप करोगे तो ही update होगी।
- Auto-update apps at any time. Data charges may apply : इस option को कभी भी नही चुनना चाहिये। इसको चुनने से आपकी apps जब चाहे तब update हाेने लग जायेगी। जिससे आपका Data अचानक खतम हो सकता है।
- Auto-update apps over Wi-Fi only : इसके इस्तेमाल से आपकी apps sift WiFi मे ही auto-update होगी। अगर आप WiFi hotspot इस्तेमाल करते है, या आपके WiFi का data मंहगा है तब ही इस option को मत कीजिये।। दोस्तो हमारे द्वारा बताई गयी आसान से जानकारी के माध्यम से आप आसानी से अपने किसी भी मोबाइल की ऑटो अपडेट की सर्विस को डिसेबल कर सकते है| अगर आप इससे सम्बंधित अन्य जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी वेबसाइट की अन्य पोस्ट पढ़ते रहे| साथ ही साथ दोस्तो इसे sociale site पर। बी share करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी मिल सके।