अपने smart phone को hacking से कैसे बचाये?

5 minute read
0


Smart Phone ke Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye :-



दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि Smart Phone का इस्तिमाल आज लगभग सभी लोग करते हैं। जिसमें हम सभी अपने बहुत सारे Personal Information जैसे (Login Id, Social Media Accounts, Emails) इत्यादि को हमेशा ही Login करके रखते हैं जिससे हमें बार – बार उन्हें Enter ना करना पड़े।
इसी कारण कई बार हमारे Smart Phone से Data चोरी हो जाता है। इसलिए आज हम आपको 6 ऐसे Tips दे रहे हैं जिससे आप Smart Phone Data Ko Hack Hone से बचा सकते हैं।


1.Unwanted Application Download करने से बचे :-


अगर आप internet use करते है तो आपने देखा होगा की किसी भी free unknown site या App से कुछ भी Download करने पर हमारा Browser हमें Unsafe होने का warning देने लगता है। कभी – कभी तो अनचाहे tabs खुलने लगते है और phone dead हो सकता है ऐसा notification आने लगता है। ऐसे ही चीजों से हमारे फोन के hack होने का ज्यादा  खतरा होता है। इसलिए कभी भी ऐसे sites से कुछ भी download ना करे क्योंकि अगर आप इन unwanted sites से कुछ भी download करते है तो उसके साथ कुछ दूसरे softwares (Apps) भी install हो सकते है जो पूरे Phone को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप smart phone use करते है तो में आपको Recommend करूंगा की आप सारे Apps Google Play Store से ही Download करे।


2.अपने फोन को पासकोड से लॉक करें:-


अब आप अपने घर का दरवाजा अपनी गैरमौजूदगी में खुला तो नहीं छोड़ते। फोन पर पासकोड नहीं इस्तेमाल करना भी कुछ वैसा ही है। चार डिजिट के पासकोड का इस्तेमाल और साथ में सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर को एक्टिवेट करना बेहद ही सुरक्षित तरीका है। सेल्फ डिस्ट्रक्ट फ़ीचर में आपके फोन में बार-बार गलत पासकोड डालने से फोन का डेटा पूरी तरह से गायब हो जाएगा। 6 डिजिट का पासकोड इस्तेमाल करने का पर उसका अनुमान लगा पाना 100 गुना और मुश्किल हो जाता है। लेटर और कैरेक्टर का इस्तेमाल करके इसे और मुश्किल बनाया जा सकता है। यह विकल्प एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर है।

आईफोन के सेल्फ डिस्ट्रक्ट फ़ीचर को यूज़र सेटिंग्स में Touch ID & Passcode सेक्शन में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। 10 बार गलत पासकोड डालने पर फोन अपने आप ही पूरे डेटा को हटा देगा। ध्यान रहे कि अगर आप पासकोड भूल जाते हैं या फिर आपका बच्चा भी खेलते वक्त गलती से नंबर पंच करता रहता है, तो भी डेटा डिलीट हो जाएगा। एंड्रॉयड में भी ऐसा फ़ीचर है। 

 3.हमेशा अपने मोबाइल का सॉफ़्ट्वेर अप्डेट करके रखें:-

अपने मोबाइल का सिस्टम सॉफ़्ट्वेर या अपने एप इनको हमेशा अप्डेट करके रखें, क्यों की बहुत बार सुरक्षा में पायी गयी किसी ख़ामी हो मोबाइल प्लैट्फ़ॉर्म अपने अप्डेट में दूर करती रहती है।

4.किसी नए एप को पर्मिशन देते समय ध्यान रखें:-


आप जब भी अपने फ़ोन में कोई एप इंस्टॉल करते है, उसे बहुत सी पर्मिशन देते है। ये पर्मिशन उस एप को आपके संदेश पढ़ने, आपकी लोकेशन जानने इत्यादि जैसी हो सकती है।
इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि क्या उस एप को उस पर्मिशन की आवश्यकता है, यदि हो तो ही उस एप को वो पर्मिशन देकर इंस्टॉल करें, अन्यथा ना करें।


5.अलग अलग पासवर्ड रखें:-

दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है की आप अपने बैंकिंग या फिर ईमेल आईडी का पासवर्ड अलग अलग रखें। आप अपने लिए  अलग अलग ईमेल आईडी बना सकते हैं जिसका उपयोग आप अपने महत्वपूर्ण काम के लिए करें। और दूसरी ईमेल आईडी से ऑनलाइन शॉपिंग या अन्य कोई काम करें। और अपनी ईमेल आईडी के पासवर्ड को कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग या अन्य किसी साईट पर यूज़ ना करें बल्कि उनके लिए दूसरा पासवर्ड चुने। कहने का मतलब है की सबके लिए अलग अलग पासवर्ड चुनें।


6.असुरक्षित नेटवर्क :-

पब्लिक वाई-फाई यूज करने वाले ग्राहक की व्यक्तिगत जानकारी हैकर आसानी से चुरा सकते हैं. जिन जानकारी को हैकर चुराने का प्रयास करते हैं उनमें क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स, पासवर्ड, चैट मैसेज, ईमेल आईडी, पैन नंबर, आधार नंबर सहित अन्य जानकारी शामिल हैं. इसे सामान्य भाषा में आइडेंटिटी थेफ्ट कहते हैं. अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए आप इन जगहों से शॉपिंग या नेटबैंकिंग जैसी एक्टिविटी बिलकुल ना करें।


7.अपने Phone को हमेशा Update करते रहें :-

Smartphone में App से सारा काम होता है और आपको तो पता ही होगा की Application के नए update आते रहते हैं। अक्सर लोग ये गलती करते हैं की अपने पुराने OS वाले फोन के कारण नए App के Updates को Install ही नहीं करते। वो सोचते है की इस से हमारा Phone Memory ज्यादा खाएगा और Slow हो जाएगा। लेकिन ये धारणा बहुत महंगी भी पड़ सकती है क्योंकि पहली बात तो ये की Apps को Update करते रहने से हमारा Phone Slow नहीं बल्कि और अच्छे से काम करता है और दूसरी बात App के नए Update हो जाने पर Hackers जल्दी से उसे Hack नहीं कर पाते। इसलिए कुछ डाटा और मेमोरी बचाने के चक्कर में अपने Phone की Security को कम ना होने दें। सभी Apps और हो सके तो Phone Oprating System को भी Update करते रहें। 


कैसे रहें सुरक्षित :-




*ओपन इंटरनेट नेटवर्क से वित्तीय ट्रांजेक्शन बिलकुल ना करें. घर के वाई-फाई को सिक्योर बनायें और पासवर्ड कठिन रखें. 
*आपकी सुरक्षा अपने हाथ में है. सावधान रहें और हर समय चौकसी बरतें. कोई हैकर हर वक्त आपके आंकड़ों पर नजर गडाए हुए है, जिससे सिर्फ सतर्कता ही बचाव है. 
*इस सूत्र को हमेशा याद रखें-सावधानी हटी-दुर्घटना घटी।


Conclusion:- 

           Smart Phone को Secure करके ही आप अपने Data को Hack होने से बचा सकते हैं, इसलिए हमने ऊपर जिन Tips के बारे में आपको बताया है आप उन्हें जरूर Follow करें और हमेशा Safe & Secure रहें।
         दोस्तों  अगर ऊपर दी गयी जानकारी आपको सही लगी हो तो आप इस Post को अपने Friends के साथ जरूर Share करें जिससे की वह भी इस जानकारी को हासिल  कर सकें और अपने Date और Phone को सुरछित रख सके।