रानू मंडल : रेलवे प्लेटफार्म से लेकर बॉलीवुड का सफर ।
दोस्तो आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से आप लोगो को एक ऐसी महिला सिंगर के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी आर्थिक स्थित बहुत ही खराब है आज से पहले पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपना पेट भरती थी। वह कभी रेलवे स्टेशन तो कभी लोकल ट्रेन में गाकर भीख मांग कर अपना गुजारा करती थीं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जुलाई के महीने में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो एक गाना गाती है "एक प्यार का नगमा है" उसके बाद अतीन्द्र चक्रवर्ती नामक शख्स ने उनके गाने का वीडियो बना लिया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट् से साझा कर दिया। बस क्या- देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया जिसको लोगो ने बहुत पसंद किया गया।

उस महिला का नाम रानू मंडल है जिसका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था इनका वास्तविक नाम रानू मारिया मंडल तथा उपनाम रानू बॉबी है इनके पति का नाम बबलू मण्डल है तथा इनकी एक बेटी भी है।
सच ही कहा गया है कि कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई नहीं जानता। कुछ ऐसी ही किस्मत पाई है रानू मंडल ने। आज रानू फर्श से अर्श पर पहुंच चुकी हैं और यह चमत्कार हो पाया है सोशल मीडिया की वजह से। सोशल मीडिया ने रानू मंडल को फेमस बना दिया है। वीडियो के वायरल होते ही रानू को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई। उन्हें कई संगीतकारों और निर्माताओं से फिल्मों में गाने के आॅफर मिलने लगे। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी नई फिल्म में गाने का मौका दिया है। हाल ही में एक वीडियो में दिखा कि रानू हिमेश के साथ अपना गाना रिकॉर्ड कर रही हैं। गाने के बोल ‘तेरी मेरी कहानी’ है, यह गाना हिमेश की अगली फिल्म ‘हैपी हार्डी और हीर’ के लिए है। गाने रिकॉर्ड करने के इस वीडियो को साझा किया गया था, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है।हिमेश के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद रानू को हाल ही में सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ में देखा गया। यहां वे खास मेहमान बनकर पहुंची थीं। शो के दौरान जब उनसे पूछा कि वह रेलवे स्टेशन पर गाना क्यों गाती थीं? तो रानू ने हंसते हुए जवाब दिया कि ‘मैं रेलवे स्टेशन पर इसलिए गाती थी क्योंकि मेरे पास रहने को घर नहीं था और गाना गाकर ही मैं अपना पेट भरती थी। गाना सुनकर कोई मुझे बिस्किट दे जाता था तो कोई पैसा।’ एक वीडियो ने रानू की जिंदगी बदल दी। जहां कल तक उन्हें कोई पूछता नहीं था और उनके अपनों ने ही उनसे किनारा कर लिया था वहीं अब उनकी बेटी को मां की याद आ गई। रानू की बेटी ने दस साल बाद उनसे मुलाकात की।
रिपोर्ट के मुताबिक रानू की मदद सलमान ने खुद आगे आकर की है। बताया गया है कि सलमना ने रानू को रहने के लिए 55 लाख का घर दिया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक रानू की मदद सलमान ने खुद आगे आकर की है। बताया गया है कि सलमना ने रानू को रहने के लिए 55 लाख का घर दिया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
इतना ही नहीं दबंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ में भी रानू को गाने का मौका दिया है। हालांकि सच क्या है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। फिलहाल कुछ भी कहना गलता होगा। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है खैर अब ओ रातो रात स्टार बन गयी है और उन्हें कई आफर मिल रहे है।
ARTIFICIAL INTELLIGENCE PR KOI BLOG LIKHYE
जवाब देंहटाएं