free me Blog ya website kaise banaye.

4 minute read
7

ब्लॉग पर वेबसाइट कैसे बनाते है तथा वेबसाइट बनाने के क्या फायदे है।

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है।
वेबसाइट कैसे बनाये।

websine blog में आपका स्वागत है आज हम बताएंगे कि blogger पर वेबसाइट कैसे बनाते है जिसके द्वारा आप अपना  bussines कर सकते है या online भी लाखों रुपये कमा सकते है। इसलिए अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं वो भी फ्री में तो ये पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। गूगल पर Website Blog  बनाने के पीछे सभी लोगों का अलग-अलग मतलब होता है। कई लोग वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो कोई अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहता है, और कई लोग अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने के लिए भी वेबसाइट बनाते है।

Website क्या है?


किसी भी विषय के बारे में एक जैसी जानकरी प्रदान करने वाले Web Pages के संग्रहण को Website कहते है।
Website निम्न प्रकार कि होती है।
News Channals
Education portals
E-commerce
Business Websites
Social आदि।

Blog या website क्यों बनाये:-

आज की दुनिया का सबसे अनोखा अबिस्कार है Internet. Internet Online world का  सबसे बड़ा popular चीज़ है  आज के युग मे websites and blogs के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाने का यह बहुत अच्छा माध्यम हो चुका है क्योंकि आपको कोई भी चीज़ की जानकारी चाहिए होता है या फिर कोई problem का solution चाहिए होता है तो आप बिना सोचे Google में search कर लेते है. वहां आपको बहुत सारी वेबसाइट पर उसका  solutions मिलता है. एक तरह से आप ये भी कह सकते है के Internet से बड़ा knowledge source और कुछ नही  है। पर आपने कभी ये सोचा है के हमे Google पे search करने से जो solutions या knowledge मिलता है, वो आखिर आता कहाँ से है. क्या Google आपके लिए ये solutions लिखता है? नही, ये सब जानकारी आपको अलग अलग websites और blogs देते हैं. Google का काम बस इतना है के वो उन website/blog के links को अपने database में store करता है और search results में दिखाता है। आप इसपोस्ट को पढ़कर जरूरत के अनुसार website आसानी से बना सकते हैं।

चलिए अब नीचे Website कैसे बनाते हैं कि जानकरी विस्तार में जानते है।

ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये:-


Online बहुत से platfoms है ब्लॉग बनाने के लिए लेकिन मैं आप सभी को blogger या wordpress ही recommend करूँगा क्यूंकि यह best platforms है ब्लॉग बनाने के लिए जो google द्वारा बनाया गया है।
Blogger par website banane ke liye आपको Gmail id की जरूरत पढ़ेगी अगर आपको जीमेल पर अकाउंट बनाने नही आता तो आप Gmail पर अकाउंट कैसे बनाये वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो। अगर आपने जीमेल account पहले से बना रखा है तो आपको gmail account को google account से connect करना होगा
जब आप यह सब स्टेप कम्पलीट कर लेते हो तो आपको नीचे लिखे गये step को follow करना है. तो चलिए दोस्तों apni new website banate hai और internet की दुनिया में अपने आप को famous करते है.

Step 1 - सबसे पहले आप गूगल chrome पर जायें –

1. गूगल पर blogger.com सर्च करें

2. सबसे ऊपर दिख रहे blogger.com के लिंक पर क्लिक करें।


Apna khud ka blog kaise banaye.
Blogger.com

 Step 2 - अब आपके सामने ब्लोगर खुल चुका है और यहां आपको “Create Your Blog” के बटन पर क्लिक करना है।


Step 3 - अब आपको  इसमे gmail id डालनी है और  next बटन पर click करना है।आप इमेज में सिख सकते है।



Step 4 - इसके बाद आपको पासवर्ड डालना है और next बटन पर click करना है। Gmail account log in करने के बाद blogger website खुल जाएगी अब हमारा असली काम शुरू होता है।



Step 5 - इसके बाद आपके सामने create a new blog ka page खुलेगा। जब आप new blog पर click करेंगे 
तो इस प्रकार का एक बॉक्स open होगा जिसमे:-



1.Tittle – टाइटल में आप अपनी वेबसाइट का टॉपिक डालें।
2. Address – Address का अर्थ होता है आपकी वेबसाइट का नाम, याद रहे जो आप address enter कर रहे हो वो available होना चाहिए अगर नहीं है तो कोई दूसरा address enter करना होगा. यह सभी steps complete करने के बाद अपने ब्लॉग का theme select करे और create blog option पर click कर देना है।

कुछ देर में आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जयेगी आप view blog पर click करके अपनी वेबसाइट को देख सकते है।

View blog
Websine.blogspot.com

Blog में अपने Articles और Images कैसे डालें :–


मित्रों, अभी आपने अपनी वेबसाइट का निर्माण कर लिया है परन्तु आपने अभी अपनी वेबसाइट पर कुछ भी information नहीं डाली है| अगर कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट को खोलेगा तो उसे Blank Page दिखाई देगा|

Step 1- अपनी वेबसाइट पर Information डालने के लिए आप New Post के बटन पर क्लिक करें|

New post
Websine.blogspot.com


Step 2- अब यहां आप अपनी वेबसाइट की information या articles डाल सकते हैं|
1. अपने article का Title डालें
2. अपना Article लिखें और साथ ही आप इसमें इमेज या विडिओ भी डाल सकते हैं
3. अब Publish के बटन पर क्लिक कर दें

New post kaise likhe
Websine.blogspot.com

Website या blog बनाने के फायदे:-


ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बहुत से फायदे है जिनमे  से कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में हम बताएंगे जो निम्न है:-
1. आप इसके द्वारा अपनी लेखन कौशल में सुधार कर सकते है. 
2. अपने आपको एक विशेषग्य के रूप में स्थापित कर सकते हो।
3. ब्लॉग या वेबसाइट ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है इसके द्वारा आप लाखो रुपये महीने में काम सकते हो।
4. ब्लॉग या website के द्ववारा आप अपना ज्ञान दुसरो के साथ साझा कर सकते हो।

निष्कर्ष:- दोस्तो websine ब्लॉग के माध्यम से हमने ब्लॉगर पर  Free में blog Create करने के बारे में  जानकारी दी 
है तथा इसके  फायदे भी बताए है  अगर आपको अभी भी कोई स्टेप न समझ आया हो या ब्लॉग से related किसी भी प्रकार की कोई problem हो तो आप हमें comment करके पूछ सकते है  धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

7टिप्पणियाँ
  1. hello sir 😊

    main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun



    aapse bahut kuch sikhne ko mila

    aapse inspire hokar mqaine bhi ek blog chalu kiya hai hai

    sree study

    please dekhkar bataye kya sudhar karu



    thank yo so much sir 😊

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Sabse pahle image ko optimize karo jisse aapke blog ka look achha ho jayega aur post ko bhi thoda lengthi lekho baki sab thik hai 👍👍👍

      हटाएं
एक टिप्पणी भेजें