Gmail id kaise banaye ?

3 minute read
1

Gmail id कैसे बनाये तथा इसका क्या काम है। हमारे दैनिक जीवन मे।



Websine ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम बात करने जा रहे है कि gmail  id कैसे बनाते है  दोस्तो आज का जीवन डिजिटल तथा इंटरनेट पर आधारित है आज के इस युग में इंटरनेट या मोबाइल के बिना मानव जीवन संभव नही है  आज टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि  आप घर बेठे किसी को भी ईमेल (Email) भेज सकते है एक क्लिक में लेकिन उसके लिए आप  के पास ईमेल आईडी (Email id)  अर्थात gmail id होना जरुरी है  हमे इंटरनेट पर कोई ऐप खोलना हो या फिर किसी को मेल भेजना हो या फिर ऑनलाइन कुछ खरीदना हो, तो Email Id के बिना मुमकिन नही है।

          इसके  अलावा अगर आपकी Email Id बनी है तो आप अपने मोबाइल के सभी ऐप चला सकते हैं जैसे – Play Store, Youtube, Google drive, chrome  आदि बहुत सी aap  है जिनको ईमेल या जीमेल के बिना नही चलाया जा सकता है।
      इंटरनेट  पर  online सन्देश भेजने तथा प्राप्त करने के लिए हमें एक  EMAIL ID की जरुरत पडती हैं और Email ID बनाने के लिए हमकों ईमेल सेवा प्रदाता (Email Service Provider) चाहिए. ताकि हम बिना रुकावट ईमेल के माध्यम से संप्रेषण (Communication) कर सके । Google ने फरवरी 7, 2007 से Gmail की सेवा सभी लोगों के लिए अवेलेबल करवा दी थी, आज के समय में कोई भी व्यक्ति Gmail का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन  2007 से पहले ऐसा नहीं था| 

आज कई प्रकार के सैंकडों मुफ्त ईमेल प्रदाता भी  उपलब्ध हो गए  हैं. मगर Gmail इन सबसे ज्यादा लोकप्रिय, मुफ्त, सुरक्षित तथा आसान ईमेल प्रदाता हैं बहुत सारे लोगो के मन मे यह सवाल आता है कि gmail account क्या होता है और इस पर कैसे account बनाया जाये या फिर email account क्या है।

      तो दोस्तो आज का यह Post पूरा पढ़ने के बाद gmail और email account क्या होता है और कैसे account बनाये इस तरह के हर सवाल का जवाब आपको मिलने वाला है तो चलिए आज बढ़ते है।

      वैसे तो फ्री में email provide करने वाली बहुत सी site है लेकिन इनमें से कुछ पॉपुलर वेबसाइट gmail , yahoo, hotmail, ms outlook आदि है। लेकिन मैं आपको सबसे लोकप्रिय  gmail के बारे में बताऊंगा की  Gmail account कैसे बनाये।


Gmail ID Kaise Banaye :-


1. सबसे पहले आपको google chrome पर जाना होगा या अपने मोबाइल से जीमेल application को open करना होगा।
2. उसके बाद आपको create new account पर क्लिक करना होगा । इनके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा (जिसमे आपको सही details भरनी है) आप image में देख सकते है।

1.यहां पर आपका First Name  
2.यहाँआपका Last Name (surname) लिखना है।
3.यहां पर आपना user Name डाल दीजिए (उठाहरण- satyam259 , satyam123) [User नाम ऐसा रखना होगा, किसी और के पास ना हो, क्योकि same Email Address नही बना सकते है| आपको user नाम अलग अलग डाल कर check करना होगा जब तक user name availble लिख कर न आ जाये।

4. यहां पर कोई भी Password डाल दीजिए( Password को याद कर लीजिए) 
5. फिर से यहां पर वही पासवर्ड दाल दीजिये।
6. इतना fill करने के बाद next बटन पर click कर दीजिए।

7. इसमे अपना Mobile Number डाल दीजिए |
8. आपकी जन्म तिथि यहां पर डालनी है ।
9. इसमे आप लड़के(Male) तथा लड़की (Female) सेलेक्ट कर  लीजिए |
10. अब next button पर click करो।

11. इसके पश्चात Privacy and Terms का page showe होगा आप croul करके जैसे नीचे जाएंगे आपको I agree का ऑप्शन showe होगा उस पर click करना है ।

12. इसके बाद आपको Continue to gmail पे क्लिक करना है बस आपका जीमेल आईडी बन गया है । जैसे ही आप continue to gmail पे क्लिक करते है उसके बाद सामने आपको अपना जीमेल अकाउंट दिखाई देगा जहा पे आप email भेज सकते हो रिसीव कर सकते है ।
      
        इस Tutorial में हमने आपको Gmail ID बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Gmail क्या होता हैं? एक Gmail ID के क्या फायदें। अगर अभी भी gmail id बनाने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप मुझसे पूछ सकते है आपका समाधान करके मुझे बहुत खुशी होगी ।
      धन्यवाद।

   




Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
  1. sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.
    it, please approved it
    https://shivatechnical.com/weight-gain-tips/
    https://shivatechnical.com/gb-road-delhi-rate-list/
    https://shivatechnical.com/data-cleaning-techniques/
    https://shivatechnical.com/what-is-seo-writing/
    https://shivatechnical.com/what-is-digital-market/
    https://shivatechnical.com/high-quality-backlink-kaise-banaye/
    https://shivatechnical.com/how-do-i-gain-weight/
    https://shivatechnical.com/how-to-reduce-weight-in-english/

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें