Top 5 budget smart phone under 10000 ₹ in indie

5 minute read
0
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम सत्यम सिंह है आज हम आपको बताने ज रह है ऐसे 4G smart phone के बारे में जो 10000 से भी कम दामो में है और featchers 15000 रुपये  वाले smart phone के समान है।आज के समय मे कई Smartphones कंपनी बाजार में आ गयी हैं और वे एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कम बजट में अच्छे से अच्छा फ़ोन मार्केट में लाने की कोसिस कर रही हैं जिसमे की आपका फायदा है आप कम दाम में एक बेहतर फ़ोन ले सकते हैं।बस आपको इसके  बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Top 5 budget smart phone

क्योंकि आप कोई फ़ोन 14 -15 हजार देकर खरीदते है और वही फीचर्स का फ़ोन 10 हजार या उससे कम दाम में मिल जाये तो आपको अच्छा नही लगेगा और आपके पैसे भी बेकार जाएंगे इसलिए हम आपको बताने जा रहे है पांच ऐसे 4g smart phone के बारे मेें  जो 10000 से कम renge में है। और featchers 15000 वाले smart फ़ोन के समान हैं तो आइए websine blog के माध्यम से Top 5 Smartphone के बारे में जानते है जो  ₹10000 के अंदर आते हैं और सबसे अच्छे हैं- 

1 .Realme 2 (3 GB RAM 32 GB) ₹8990

कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना हो तो मेरे लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर आता है Real Me 2 वैसे भी Real me कम बजट में अच्छे से अच्छा फ़ोन लांच करता है जिसके कारण बहुत ही कम समय मे इसकी लोकप्रियता बढ़ गयी है यह फ़ोन आपको केवल ₹8990 में मिल जाएगा Flipkart पर। 4250 mAh की बड़ी बैटरी जो कि आपके फ़ोन को लम्बे समय तक चलाती है। 13+2 MP का कैमरा दो कैमरा साथ मे 8 MP का Front कैमरा इस फ़ोन का बहुत अच्छा फीचर है ₹ 89990 के रेंज में। साथ ही Notch Display जो कि फ़ोन को एक अच्छा Look देता है इसके और Details नीचे बताये गए हैं।

Description

15.8cm(6.2 inch)HD display Camera 13+2 MP Rear,8 MP Front 4230 mah battery 3 GB RAM 32 GB MEMORY Finger print sensor,OTG support ,

Features & details

  • RAM: 3GB, Internal storage: 32 GB
  • 13-megapixel (f/2.2, 1.12-micron) + 2-megapixel (f/2.4, 1.75-micron): Front camera : 8-megapixel (f/2.2, 1.12-micron)
  • Operating system : Android 8.1
  • 1.8GHz octa-core, Qualcomm Snapdragon 450

2.Xiaomi Redmi 5(3GB,32GB)

पतले बेज़ल वाले डिज़ाइन, दमदार बैटरी लाइफ, क्रिस्प और विविड डिस्प्ले, ठीक-ठाक कैमरे और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के कारण  हर लिहाज से फायदे का सौदा है। वैसे, इसमें कई अनचाहे ऐप पहले से इंस्टॉल हैं, लेकिन ये फोन को नहीं खरीदने के लिए काफी नहीं हैं।

इसमें बेहद ही सक्षम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। जो इस फ़ोन के लिए काफी अच्छा prossesor है।इस फ़ोन में 5.99 इंच फुलस्क्रीन डिस्प्ले, 4000 एमएएच बैटरी हैऔर  32/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम वेरिएंट 11,999 रुपये में बिकता है।
Top 5 budget smart phone
Xiaomi redmi note 5


Features & details


3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display
● 12MP Rear Camera and 5MP Front Camera
● 3300 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon 450 Processor
● Resolution1440 x 720 Pixels
● Proximity Sensor, Gyroscope Sensor, Accelerometer, Vibration Motor, Ambient Light Sensor
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
Supported Networks4G VoLTE, WCDMA, GSM

 3.Redmi Y2 (3GB,32GB) ₹9999

अब बात करते  है तीसरे नंबर के फ़ोन redmi ye की जो 16mp front facing camera के साथ rear camera 12 + 5 mp का है।इस फ़ोन की touchscreen 5.99 inch(hd) तथा फुल touch screen है  तथा रिस फ़ोन का रेसोलुशन 1470×720 है यह फ़ोन 3 GB Ram के साथ 32GB ka internal storage है आप इसे SD card के द्वारा 256 GB तक बाद सकते हो। यह फ़ोन अभी amazon  पर 9999₹ में उपलब्ध है।

Top 5 budget smart phone
3.Redmi Y2 (3GB,32GB)


Features & details


  • Camera: 12+5 MP Dual rear camera | 16 MP front camera
  • Display: 15.21 centimeters (5.99-inch) HD+ full screen capacitive touchscreen display
  • Memory, Storage & SIM: 3GB RAM | 32GB storage expandable up to 256GB with dedicated slot | Dual nano SIM with dual standby (4G+4G)
  • Battery: 3080 mAH lithium Polymer battery.

 4.Honor 7C (3GB,32GB) 9999₹ 

अब बात करते है चौथे नम्बर के स्मार्ट फ़ोन की जो फीचर्स के मामले में real me 2 भी बेहतर है। जिसका नाम है honor 7c  जिसमें ड्यूल rear camera 13+2 mp का है तथा front camera 8 mp  का है जो 10000 कि रेंज में बहुत ही अच्छा है। इसमें 5.99 inch hd +full led capacitive touchscreen display  है इस फोन में 3GB ram our 32 GB internal storage है आप इसे 256 GB  sd card के द्वारा expendible  कर सकते हो।इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3000 mah की बैटरी है। जो 16 घंटे stand by mode पर चला सकते है।

Top 5 budget smartphones
Honor 7C (3GB,32GB)

details


  • Camera: 13+2 MP Dual rear camera | 8 MP front camera with f2.0 aperture
  • Display: 15.2 centimeters (5.99-inch) HD+ Full view LED capacitive touchscreen display with 720x1440 pixels, 268 ppi pixel density and 18:9 aspect ratio
  • Memory, Storage & SIM: 3GB RAM | 32GB storage expandable up to 256GB with dedicated slot | Dual nano SIM with dual stand by 4g +4gBattery: 3000 mAh lithium Polymer battery providing talk-time of 16 hours with stand by upto 349 hours
  • Battery: 3000 mAh lithium Polymer battery providing talk-time of 16 hours with stand by upto 349 hours
   

 5.coolpad note 6 (4GB,64 GB)


दोस्तो अब बात करते है पांचवे स्मार्ट फ़ोन की जिसका नाम है cool pad note 6 की जिसमे 4 जब ram है तथा 64 GB internal storage है जिसको 128 GB तक बढ़ा सकते है इसमे 8+5mp का ड्यूल फ्रंट camera है  तथा 13 mp का rear camera है इस फ़ोन में 5.5इंच की फूल hd display है इसमें innovative fingerprint sensor के साथ 4070 mah non removable battery है अगर आप मोबाइल लेने के इच्छुक है तो यह मोबाइल आप के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस मोबाइल की कीमत 15999₹है लेकिन amazon दे रहा है मात्र 9162 ₹ का जो बहुत ही सस्ता है 
अभी amazon से ख़रीदने के लिए क्लिक करे
Top 5 budget smartphones
Coolpad note 6



Features & details

  • -4GB RAM, 64GB ROM
  • -8+5 Mega Pixel Dual Front Camera+13MP REAR CAMERA
  • -5.5" IPS FHD Display
  • -Innovative Fingerprint Sensor
  • -4070MAH NON REMOVABLE BATTERY           
     
आपने यहाँ पर 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में देखा जो ₹ 10000 से कम दामो में आते हैं किसी मे Camera अच्छा है तो किसी का Processor तो अच्छा है तो किसी की Battery किसी मे कुछ ज्यादा सेंसर है तो किसी मे कुछ कम और कुछ फोन ऐसे हैं जिनका सबकुछ अच्छा है तो आपको इन Phone में जो भी पसन्द आये आप ले सकते हैं।
दोस्तो उम्मीद करता हूँ किआपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको कोई चीज की जानकारी लेना हो तो आप हमें कॉमेंट करके बात सकते हो और अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप  इसे social media पर शेयर कर जरूर करें।

x