Websine.xyz |
मेरा नाम सत्यम सिंह है हम आपको whats app से related कुछ जरूरी जानकारी देने जा रहे है।
दोस्तो विश्व मे लगभग एक अरब लोग अपने दोस्तों और परिवार तक पहुंचने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं|वॉट्सऐप अब सात साल का हो गया है और यह एक अरब युजर्स क्लब में भी शामिल हो गया हैं। यह पृथ्वी के हर सात लोगों मे से एक व्यक्ति के पास उपलब्ध है जिनके द्वारा लोग अपने परिवार और मित्र से कॉन्टेक्ट में रहते है।
लगभग सभी युजर्स के मोबाइल पर व्हाट्सप्प आज मौजूद हैं| वॉट्सऐप का अपडेट नोटिफिकेशन नियमित रूप से आता हैं और आप इसे अपडेट भी करते हैं| मगर क्या आप जानते हैं कि इन सभी अपडेटस् में आपके लिए क्या नया मिल रहा हैं? यदि आप नहीं जानते हैं तो आप वॉट्सऐप के कई फीचर्स को मिस कर रहे हैं|
Whatsapp के नए features।
1.delate for everyone.
दोस्तो आज के समय मे एक ही नाम के अनेक whatsapp यूजर आपकी contect लिस्ट में होते है और उनके नाम मे थोड़ा बहुत अंतर होता है जिससे कभी कभार हमारा massage दूसरे के पास गलती से send हो जाता है इस फीचर का उपयोग करके आप भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं और यह रिसिवर के व्हाट्सएप से भी डिलीट हो जाएगा। ऐसा पहले नही होता था लेकिन इसमें भी terms and condition है आप भेजे हुए massage को केवल 7 मिनट के अंदर ही delate कर सकते हो।
यह इस प्रकार काम करता ही:-
1.सबसे पहले भेजे हुए massage पर टैप करके रखे जिसे delate करना है उसके बाद मेनू से delate का option चुने। एक बार मे कई sms delate कर सकते हो।
2. फिर आपको दूसरों के लिए delate for everyone पर click कर दे तो भेजा हुआ sms यूजर के मोबाइल से delate हो जाएगा ।
आपके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के साथ संपर्क में रहने के लिए वॉट्सऐप बहुत बढ़िया तरीका है। ग्रुप में जादा लागो को एड करने के साथ ही आप असीमित ग्रुप भी बना सकते हैं|इससे पहले आप किसी ग्रुप में 100 मेंबर ही जोड़ सकते थे अब इसे बढ़ाकर 256 कर दी गयी है ।
3. Whats app stickers:-
वॉट्सऐप ने अपने ऐंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए पिछले महीने स्टिकर फीचर देना शुरू किया है। इन स्टिकर्स ने यूजर्स के चैट करने के एक्सपीरियंस और भी मजेदार बना दिया है। वॉट्सऐप यहां पहले से ही यूजर्स को कुछ स्टिकर्स बाई डिफॉल्ट दे रहा है, लेकिन अगर यूजर्स और भी स्टिकर्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो उन्हें गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा।
मेल की तरह व्हाट्सएप में भी आप मैसेज को बुकमार्क कर सकते हैं। व्हाट्सएप उपभोक्ता मैसेज को बुकमार्क करने के लिए उसे थोड़ी देर तक टैप कर रखना पड़ेगा। इसके साथ ही कुछ आॅप्शन खुलकर सामने आ जाएंगे। मेन्यू में एक स्टार भी होगा। बुकमार्क करने के लिए अपको स्टार को टच करना है। बुकमार्क का यह फीचर व्हाट्सएप ग्रुप पर भी उपलब्ध है। बुकर्माक किए गए मैसेज को आप व्हाट्सएप मेन्यू में स्टार्ड मैसेज से देख सकते हैं।
4.कैसे करे massage को बुकमार्क:-
स्टार किए मैसेज को देखने के लिए –
- वॉट्सऐप ओपन करें|
- मेनू बटन पर टैप करें।
- स्टार मैसेज पर टैप करें।
5. बीसीसी स्टाइल में भेजें प्राइवेट मैसेज
आप अपने व्हाट्सएप में ईमेल की तरह बीसीसी स्टाइल में प्राइवेट मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको एप की सेटिंग में जाना है और ब्रॉडकास्ट मैसेज का चुनाव करना है। अब जिन्हें मैसेज भेजना है उनके नंबर का चुनाव कर सीधा मैसेज भेज सकते हैं। यह ग्रुप मैसेज की तरह जाएगा लेकिन प्राइवेट होगा।
6.चैट स्क्रीन से किसी चैट को हाइड करें:
क्या आप किसी के साथ हुए कनवर्सेशन को हाइड करना चाहते हैं या चैट स्क्रिन से अनावश्यक चैट को हाइड करना चाहते हैं? वॉट्सऐप मे अब यह भी संभव हैं| Archive Chat के फीचर से आप किसी के साथ हुए कनवर्सेशन को छिपा सकते हैं और उसके बाद में जरूरत पड़ने पर इसे एक्सेस कर सकते है chat को और अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज करने के लिए आप ग्रुप या व्यक्तिगत चैट को आर्काइव कर सकते हैं|
नोट: आर्काइव चैट का उपयोग करके चैट को डिलीट नही किया जाता या एसडी कार्ड पर बैकअप नही लिया जाता|
- चैट को आर्काइव करने के लिए –
- चैट स्क्रीन में, जिस चैट को हाइड करना हैं उस पर लंबे समय प्रेस करें|
- पॉप-अप मेनू में से Archive chat को सिलेक्ट करें|
अब आपका chat आर्काइव हो गया है अब या आपकी स्क्रीन पर दिखाई नही देगा।
चैट स्क्रीन से किसी चैट को हाइड करें: चैट को अनआर्काइव करने के लिए –
चैट स्क्रीन से किसी चैट को हाइड करें: चैट को अनआर्काइव करने के लिए –
- चैट स्क्रीन के निचे स्क्रॉल करे|
- Archived chats पर टैप करें|
- जिस चैट को अनआर्काइव करना हैं उसपर लंबे समय तक प्रेस करें|
- पॉप-अप मेनू में से Unarchive chat को सिलेक्ट करें|
7.अपने फेवरेट चैट के लिए एक होमस्क्रीन शॉर्टकट बनाएं:
क्या आप लगातार कुछ फ्रेंड्स के साथ चैट करते हैं? यदि हां, तो आप इन फ्रेंड्स या ग्रुप के लिए अपने एंड्रॉइड होमस्क्रीन पर एक शॉर्टकट आइकन बना सकते हैं। इसके बाद इस आइकन पर टैप करके आप सीधे चैट पर जा सकते हैं।
- वॉट्सऐप में जिस कनवर्सेशन का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं उसपर लंबे समय तक प्रेस करें|
- ऑप्शंस कि एक लिस्ट दिखाई देगी, यहां Add conversation shortcut को चुनें|
- अब इस कॉन्टैक्ट का प्रोफाइल पिक्चर फोन के होमस्क्रीन पर दिखाई देगा| इसपर टैप कर आप सीधे इनके साथ चैट कर सकते हैं|
तो ये थे whats app के कुछ जरूरी अपडेट्स तथा tips &tricks जो आपके लिए बहुत जरूरी है तो उम्मीद करता हूँ दोस्तो मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको समझ आगयी होगी।