Nirmala Sitharaman biography in hindi -निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय (जीवनी)

1

 निर्मला सीतारमण की जीवनी, परिवार (माता-पिता, पति, बेटी के नाम ),शिक्षा दीक्षा राजनीतिक जीवन और पदभार तथा उनकी कुल संपत्ति।


निर्मला सीतारमण की जीवनी
निर्मला सीतारमण


निर्मला सीतारमण भारतीय जनता पार्टी की की एक जानी मानी नेत्री है जिनका भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा योगदान है सन 2014 में जब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनी तब मोदी की कैबिनेट में इन्हें भी शामिल किया गया और उन्हे वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट का राज्यमंत्री बनी तथा पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी राह चुकी है तथा 2017 - 19 तक वह भारत के रक्षामन्त्री का पदभार संभाला। निर्मला सीतारमण को 2019 में भारत का वित्तमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया जो कि इंदिरागांधी के बाद देश की दूसरी महिला वित्तमंत्री है।

निर्मला सीतारमण जी का संछिप्त जीवन परिचय :-

संछिप्त जीवन परिचय

निर्मला सीतारमण का प्राम्भिक जीवन( Nirmala Sitharaman's early life):-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 ई० को तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में एक ब्राम्हण परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री देवी है  निर्मला सीतारमण के पिता रेलवे में काम करते थे जबकि उनकी मां गृहिणी थीं। उन्हें अपने पिता का अनुशासन और किताबों के प्रति माँ का प्यार विरासत में मिला। 

 इन्होने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की और इसके बाद सन 1980 ई० को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इन्होंने इकोनॉमिक्स से MA और फिर वही से एमफिल की डिग्री हासिल की ।

निर्मला सीतारमण का व्यक्तिगत जीवन(Nirmala Sitharaman's personal life):-

निर्मला सीतारमण JNU में ही परकला प्रभाकर से मिलीं जहां दोनों लोग एक साथ पढ़ाई करते थे और उसके बाद सन 1986 में उनसे शादी कर ली और लंदन चली गईं।  डॉ. परकला प्रभाका लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) और जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं। श्री प्रभाकर एक कांग्रेस समर्थित परिवार से थे इनकी माता आन्ध्रप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से विधायक भी रह चुकी हैं, और इनके पिता वर्ष 1970 के समय आन्ध्रप्रदेश की कांग्रेसी सरकार में मंत्री भी थे। जबकि निर्मला सीतारमण का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर था।  हालांकि, 1991 में, निर्मला सीतारमण और डॉ. प्रभाकर भारत लौट आए और तटीय आंध्र प्रदेश के नरसापुरम चले गए। इसी वर्ष मई 1991 को राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी जोकि उस समय भारत मे प्रधान मंत्री थे जिसके कारण सीतारमण जी को गहरा सदमा लगा और वह काफी दिनों तक हॉस्पिटल में ही रही इसके बाद में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम वांगमयी परकला है।

निर्मला सीतारमण का राजनीतिक जीवन Nirmala Sitharaman's political career):-

निर्मला सीतारमण बचपन से ही राजनीति में रुचि रखती थी और इसी उद्देश्य से सन 2006 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसके पहले वे सन 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की  अध्यक्ष रही उस समय नितिन गडकरी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब 2010 में उन्होंने सीतारमण जी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया था  जब 2014 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी जिसमे वह भी लोक सभा संसद चुनी गई इसके बाद उन्हे सन 2016 में वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट का राज्यमंत्री के साथ  पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया,  वर्ष 2016 में उन्होंने कर्नाटक से राज्यसभा का चुनाव जीता और सांसद के रूप में उन्होंने अपना स्थान राज्यसभा में बनाया इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और उनके कुशल नेतृत्व के दम पर पार्टी उन पर पुनः विश्वास दिखाते हुए उन्हें मोदी की कैबिनेट में 3 सितम्बर 2017 को भारत की रक्षामन्त्री का अहम पद उन्हें दिया गया  फिर वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने विजय प्राप्त की , इस बार उन्हें वित्त मंत्री (Ministry of Finance ) बनाया गया ।

निर्मला सीतारमण के बारे में कुछ तथ्य, रोचक जानकारियां तथा हॉबीज ( Nirmala sitharaman facts,interesting information,hobies in Hindi):-

  • निर्मला सीतारमण जी को किताब पढ़ना पसंद है।
  • वह भारत की पहली महिला पूर्ण कालिक रक्षामन्त्री  रही हैं।
  • उन्हें भगवान श्रीकृष्ण जी के भजन सुनना बहुत पसंद है। और इनके पास बहुत ही अच्छा भजन संग्रह है
  • भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी काफ़ी रूचि हैं।
  • निर्माल सीतारमण का  जन्‍म तमिलनाडु में हुआ और शादी आंध्रप्रदेश में।
  • निर्मला ने लंदन में प्राइसवाटरहाउसकूपर्स रिसर्च में काम किया।
  • 2006 में राष्‍ट्रीय महिला आयोग में कार्यकाल खत्‍म होने के बाद वे बीजेपी से जुड़ गईं।
  • सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटर है।
  • उनका पसंदीदा खाना आलू हलवा है।

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको निर्मला सीतारमण जी के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हो गयी होगी अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे social site पर share जरूर करे दोस्तों आप हमें facebook पर भी follow कर सकते है। कृपया comment के माध्यम से हमे बताये की जानकारी आपको कैसी लगी तथा अगर आपके पास कोई सुझाव है तो भी आप दे सकते है। 

        जय हिन्द!





Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें