What is Internet and definatiod of internet in Hindi.
Internet क्या है तथा इसका उपयोग क्या है।
दोस्तो आज हम आप लोगो को बताएंगे कि इंटरनेट क्या है
तथा इसका क्या उपयोग है हमारे दैनिक जीवन में ।
इंटरनेट सूचना तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। इंटरनेट को आप विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्को का एक विश्व स्तरीय समूह (नेटवर्क) कह सकते है। इस नेटवर्क में हजारों और लाखो कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े है। साधारणत: कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन द्वारा इंटरनेट से जोड़ा (Connect) जाता है। लेकिन इसके अतिरिक्त बहुत भी बहुत से साधन है। जिसमे कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ सकता है।
इन्टरनेट (international network of computer) मतलब दो या दो से अधिक Computer का आपस में connection होना. आप internet कि मदद से दुनिया कि किसी भी जगह कि जानकारी हासिल कर सकते है. 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था तब US के रक्षा कार्यालय ने Advance Research Project Agency यानी ARPA को नियुक्त किया था. उस वक्त चार Computer का नेटवर्क बनाया था जिसमे उन्होंने Data Exchange और Share किया था बाद में इसे कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया. धीरे धीरे ये नेटवर्क बढता गया और बाद में ये आम लोगो के लिए भी open हो गया. इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट में किसी भी एजेंसी का Control नहीं है।
प्रायः इन्टरनेट पर मौजूद सूचनाओ को देखे के लिए हम web browser का प्रयोग करते हैं, ये client program होते है तथा हायपर टेक्स्ट दस्तावेजो के साथ संवाद करने और उन्हें प्रदर्शित करने में सक्षम होते है | वेब ब्राउजर का यूज कर इन्टरनेट पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओ का उपयोग कर सकते है।
इन्टरनेट का इतिहास (History of Internet):-
सर्वप्रथम इंटरनेट का प्रयोग अमेरिका में सैन्य सेवा के लिए किया गया था जब अमेरिका में शीत युद्ध चल रहा था। शीत युद्ध के समय अमेरिकन सेना एक अच्छी संचार सेवा चाहती थी।1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो चार कंप्यूटर को जोड़ कर बनाया गया था, तब इन्टरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुई | 1972 तक इसमें जुड़ने वाले कंप्यूटर की संख्या 37 हो गई थी | 1973 तक इसका विस्तार इंग्लैंड और नार्वे तक हो गया | 1974 में Arpanet को सामान्य लोगो के लिए प्रयोग में लाया गया, जिसे टेलनेट के नाम से जाना गया | 1982 में नेटवर्क के लिए सामान्य नियम बनाये गए इन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है| इन प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission control protocol/Internet Protocol) के नाम से जाना गया | 1990 में Arpanet को समाप्त कर दिया गया तथा नेटवर्क ऑफ नेटवर्क के रुप में इन्टरनेट बना रहा | वर्तमान में इन्टरनेट के माध्यम से लाखो या करोंड़ों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े है | (VSNL) विदेश संचार निगम लिमिटेड भारत में इन्टरनेट के लिए नेटवर्क की सेवाए प्रदान करती है।
इंटरनेट का उपयोग:-
1. इंटरनेट का प्रयोग उत्पाद और सेवाओं की सूचना उपभोगत्ताओं तक तथा उनकी मागें पूरा करने के लिए भी किया जा रहा है। आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा उचित मूल्य सामानों को खरीदा जा रहा है।
2. इंटरनेट पर मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं। या हम कह सकते हैं की इंटरनेट मनोरंजन का भंडार है जिसमे खेल कहानिया (STORY) चलचित्र वीडियो आदि के जरिये मनोरंजन किया जा सकता सकता सकता है।
3. इंटरनेट का प्रयोग कर आपस में सम्पर्क कर के वस्तुओँ और सेवाओं का क्रय विक्रय किया जा सकता है।
4. आजकल इंटरनेट का माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज , डीटीएच रिचार्ज , टिकट बुकिंग आदि कार्य किया जा रहा है।
5. इन्टरनेट के द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्ति वीडियो conferencing के द्वारा ऐसे बात कर सकते है जैसे वे एक दूसरे के समीप बैठे है।
6. इन्टरनेट से mail के द्वारा कोई संदेश एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हो।
इस प्रकार इन्टरनेट का छेत्र बहुत व्यापक है इसे कम उपयोगों तक सीमित करना इन्टरनेट के साथ अन्याय होगा।
3. इंटरनेट का प्रयोग कर आपस में सम्पर्क कर के वस्तुओँ और सेवाओं का क्रय विक्रय किया जा सकता है।
4. आजकल इंटरनेट का माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज , डीटीएच रिचार्ज , टिकट बुकिंग आदि कार्य किया जा रहा है।
5. इन्टरनेट के द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्ति वीडियो conferencing के द्वारा ऐसे बात कर सकते है जैसे वे एक दूसरे के समीप बैठे है।
6. इन्टरनेट से mail के द्वारा कोई संदेश एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हो।
इस प्रकार इन्टरनेट का छेत्र बहुत व्यापक है इसे कम उपयोगों तक सीमित करना इन्टरनेट के साथ अन्याय होगा।
Internet Ke Nuksan In Hindi:-
जिस प्रकार Internet Ke Fayde है ठीक उसी प्रकार Internet Ke Nuksan भी है
1. Internet के जरिये हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में Viruses और Malware आते है।
2. Internet पर कोई भी व्यक्ति कुछ भी शेयर कर सकता है लेकिन कुछ लोग इस बात का गलत फायदा भी उठाते है। झूठी खबरों के इतनी तेजी से फैलने का कारण भी Internet ही है।
3.Internet का इस्तेमाल हमारा समय तो बचाता है लेकिन कभी कभी इसकी लत लगने के कारण यह कई गुना ज्यादा हमारा समय भी बर्बाद कर देता है।
यह भी पढ़े:-
Online इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये।वेब ब्राउज़र क्या है? यह कैसे काम करता है
Coclusion:-
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Internet Kya Hai ? और Internet का इतिहास और इसी के साथ आज आपने Internet के उपयोग और इन्टरनेट के नुकसान भी जाने, उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हम आपकी सहायता करने की कोशिश करेंगे।