Tik tok या music.ly app क्या है?तथा इसका उपयोग कैसे करते है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
हैल्लो दोस्तो websine ब्लॉग में आप का स्वागत है आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे app के बारे में जो जो आज के modern जमाने मे बहुत ही popular है इसकी पॉपुलैरिटी विदेशो में भी देखी जा सकती है तो दोस्तो सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोस्ट को सुरु से लगाकर आखिर तक देखे । आगर आप इस आप को downlode करना चाहते है तो आप को पोस्ट के लॉस्ट में आपको लिंक मिल जाएगा आप वहां से जाकर downlode कर सकते है।
Tik Tok और Musica.ly app क्या है?
Tik Tok एक एंड्राइड अप्प है जिसमे आप दुनिया भर के लगो की 15 सेकिंड की comedy short video देख सकते है, और आप अगर दुनिया को अपना कोई हुनर या कला दिखाना कहते हैं,या फिर famous होना चाहते हैं तो आप इस अप्प में अपनी खुद की short video bana सकते है,ये app Entertainment के लिए बेस्ट अप्प है बिलकुल टाइम पास आप्प है, अगर आप एक बार उसे करेंगे तो आपको यह अप्प पसंद आयेगा, आप इस अप्प पर विडियो अपलोड करने के शाथ शाथ लाइव live streaming भी कर सकते हैै । दोस्त्तो आपको बाताना चाहूंगा कि tik tok और music.ly दोनो एक ही app है पहले इसका नाम music.ly था जो बाद में बदल कर tik tok रखा गया।
आप इस app से पैसे भी कमा सकते है, अगर आप इस अप्प से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस अप्प पर live लाइव आना पड़ता है। tik tok बहुत ही popular video creating app है जिसे अब तक 100 million लोगों द्वारा download किया जा चुका है।
आप इस app से पैसे भी कमा सकते है, अगर आप इस अप्प से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस अप्प पर live लाइव आना पड़ता है। tik tok बहुत ही popular video creating app है जिसे अब तक 100 million लोगों द्वारा download किया जा चुका है।
Tik tok app को आप google play store से डाउनलोड कर सकते हैं. अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करने के बाद आप वीडियो बना सकते हैं।
Tik tok पर account कैसे बनाये।
अब बात आती है कि tik tok app पर account कैसे बनाये तो दोस्तो इस पर account बनाना बहुत आसान है। सबसे पहले आप इसे google play store से install कर ले और उसके बाद आप जैसे ही इसे open करते है तो इसमें account create करने के लिए आपको दो option दिए जाते है। पहले option में आप simply अपना mobile number डाल कर इस पर account create कर सकते है और आप अपने facebook, instagram और जीमेल से भी इसमें login करके एक नया account create कर सकते है जो आपको अच्छा लगे आप उसे choose करके tik tok app पर अपना account बना सकते है।
Home icon पर क्लिक करने के बाद आपको दो और option मिलते है following और for me जब आप following पर क्लिक करते है तो आपको उन लोगो की video दिखाई देती है जिन्हें आप follow करते है और for me पर क्लिक करने के बाद जो video अपने डाली है वो दिखाई देती है।
Plus icon पर क्लिक करने के बाद अपना 15 second का video record कर सकते है। और उसे साथ मे tik tok app पर upload कर सकते है।
Plus icon के बाद आपको एक और icon दिखाई देता है जो कि notification icon होता है। जो अपने video upload की है जब कोई like और comment करता है तो यहाँ आपको notification मिलता रहता है।
How to use tik tok App? Tik tok App को कैसे चलाते हैं ?
Tik tok App को चलना बहुत ही आसान है. इस app का interface user friendly है और आपको चलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी. जब आप tik tok app open करते हैं तो आपको app के नीचे कुछ icons मिलेंगे. मैं आपको बताऊंगा की वो icons क्या है और इनके क्या features हैं।
Home :-
Home icon पर क्लिक करने के बाद आपको दो और option मिलते है following और for me जब आप following पर क्लिक करते है तो आपको उन लोगो की video दिखाई देती है जिन्हें आप follow करते है और for me पर क्लिक करने के बाद जो video अपने डाली है वो दिखाई देती है।
Search:-
इस icon के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को खोज सकते हो जो tik टोक चलता हो तथा इसके द्वारा आप trading tag और catagraies भी देख सकते हो।
Following:-
इस आइकॉन के द्वारा आप ने जिन लोगो को follow किया है है उनके वीडियो दिखाई देंगे।
For me:-
इस icon में आपके के द्वारा upload किये हुए वीडियो दिखाई देते है।
Plus icon:-
Plus icon पर क्लिक करने के बाद अपना 15 second का video record कर सकते है। और उसे साथ मे tik tok app पर upload कर सकते है।
Profile:-
Profile icon को क्लिक करके आपअपनी profile info देख सकते हैं और उसे edit भी कर सकते हैं. यहाँ पर आपको अपने followers की जानकारों भी मिल जाएगी.
Notification icon:-
Plus icon के बाद आपको एक और icon दिखाई देता है जो कि notification icon होता है। जो अपने video upload की है जब कोई like और comment करता है तो यहाँ आपको notification मिलता रहता है।
How to Make Video on tik tok App ? Tik tok App पर वीडियो कैसे बनाये :-
अब आप जान गए होंगे कि tik tok app क्या है और इसे कैसे चलाते है अब बात आती है कि tik tok video कैसे बनाये तो दोस्तों tik tok app पर video बना भी बहुत आसान है। बस आप नीचे दिये गये step को follow करे।
1. सबसे पहले आपको plus icon पर click करना है जिसके बाद एक नयी screen खुलती है।जहाँ पर आप 15 second का video बना सकते है।
2. अगर आप music video बनाना चाहते है तो music icon पर क्लिक करके music select करे।आप फ़िल्टर और इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते हैं.
आप रेड बटन को क्लिक करके वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं. और उसके बाद आपका वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो ।
3. Video record करते समय आप कोई filter लगाना चाहते है तो उसे भी यही से लगा सकते है।
4. Video में आप अगर कोई special effect देना कहते है तो वो भी आप यहाँ से दे सकते है।
5. अब आपका video record होने के लिए तैयार हो गया है अब आप screen के बीच red button को tap करके record कर सकते है या फिर आप timer use कर सकते है। timer select करने के बाद आपका musically video record होना शुरु हो जायेगा।
दोस्तो तो इस प्रकार आप वीडियो बना सकते है अगर आप facbook, इंस्टाग्राम, twiter चला कर ऊब चुके है तो यह app आपके लिए बहुत ही useful है दोस्तो इस app की एक ख़ास बात ये भी है कि आप इसे duet video भी बना सकते है।मतलब आप अपनी video को किसी दूसरे व्यक्ति की वीडियो के साथ जोड़ कर भी वीडियो बना सकते है।इसके लिए duet video खोजकर "duet start now" पर click करने पर आपका वीडियो बनने लगेगा।
आज के टॉपिक पर इतना ही उम्मीद करता हूँ दोस्तो या लॉस्ट आप लोगो को पसंद आई होगी ऐसी ही रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे websine blog पर visit करे आपको इससे रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करके बात सकते है आपकी पूर्ण सहायता की जाएगी।दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी हो तो आप इसे social site पर share करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।
धन्यवाद!