Hindi blog ka seo kaise kare? हिन्दी ब्लॉग का seo कैसे करे।

8 minute read
8



Hindi Blog को SEO कैसे करे?


Hindi blog ka seo kaise kare.
Websine.blogspot.com


नमस्कार! दोस्तो websine blog में आपका स्वागत है दोस्तो जैसे कि आप लोग जानते है कि मैं इस ब्लॉग पर अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी देता रहता हूँ।  आज भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण topic पर बात करने वाला हूँ कि हम  अपने हिंदी ब्लॉग का seo कैसे करे ? इंटरनेट पर daily हजारो ब्लॉग या website बनती रहती है और indian लोग google या youtub पर search करते रहते है कि आपने हिंदी ब्लॉग का seo कैसे करे तो  इन सारे सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे
  
Actually english blog का seo यानी search engine optimization करना जितना आसान है उतना ही कठिन हिंदी ब्लॉग का seo करना है। मुख्यतः english blog का seo करना तो आसान होता लेकिन उसे search engine में रैंक कराना बहुत मुश्किल होता है जबकि हिंदी ब्लॉग search engine में इसके विपरीत कार्य करता है क्योंकि हिंदी ब्लॉग को search engine में रैंक कराना आसान होता है लेकिन इसका seo करना बहित ही कठिन होता है।

       तो इसका क्या solution है तो मैं इन्ही सवालो का जवाब लेकर इस article में आया हूँ कि कैसे हम अपने hindi blog का seo करें?

     जैसा कि मैंने पहले बताया है कि हिन्दी ब्लॉग के seo और english blog के seo में बहुत फर्क होता है दोनों के font अलग होते है और audience भी अलग होते है तो बिना देरी किये हुए समझने की कोशिश करते है कि अपने hindi blog का seo कैसे करे जिससे आपके ब्लॉग के article गूगल के टॉप पर दिखाई दे।

   Search engine का मुख्यकार्य होता है कीवर्ड यानी कि search query इसी के द्वारा लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुंचते है।और आपके article को read करते है लेकिन हिंदी blog में एक problem यह आती है कि लोग एक ही article को कई प्रकार से search engine में search करते है,

       आइये जानते है hindi audiance article  को किस प्रकार से search करते है मैं एक simple सा उदाहरण लेता हूँ इंटरनेट के बारे में अगर किसी hindi user को internet की जानकारी चाहिए तो वह इस प्रकार से search करते है :-

◆ Internet kya hai.

◆ what is internet in hindi.

◆ इंटरनेट क्या है? 

       अब आपको पता चल गया होगा कि user query को कैसे search करते है लेकिन गूगल या अन्य जो भी search engine होते है वो किसी एक query के हिसाब से आपकी site को ranking करता है उसी query के हिसाब से आपको article भी create करना होता है।

लेकिन english content में ऐसा बिल्कुल भी नही होता है क्योंकि उसमें केवल एक प्रकार की ही query search की जाती है like what is internet.  इससे न user confuse होता है न search engine और न  ही blogger, जैसा कि मैंने article के starting में ही बताया था कि english content का seo करना काफी सरल होता है हिंदी content की अपेक्षा। इसका यही कारण है । but मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और इन्ही confusion को दूर करने के लिए मैने  बहुत से हिन्दी ब्लॉग के seo के बारे में research किया इसके लिए मैंने बहुत से हिंदी ब्लॉग की site का analisis किया जैसे टॉप keyword क्या है और अपने ब्लॉग का title कैसे रखते है तथा focus keyword कैसे खोजे आदि।

दोस्तो मैने इस पर काफी दिनों तक research किया और मुझे बहुत सारे सवालों के जवाब मिल गए जो मैं आज आप लोगो के साथ शेयर करूंगा जिससे आप भी एक हिन्दी website के द्वारा  high organic traffic increase कर सके।

       दोस्तो, social media से आप चाहे जितना traffic ले आये ये traffic तब तक व्यर्थ है जब तक आपकी site पर organic traffic नही आता क्योंकि इसका जो main source होता है वो है search engine और search engine में आपका article तभी top पर show करेगा जब आपने उसका अच्छे से seo किया होगा। इस लिए आप फालतू की चीजों में न पड़कर ज्यादा से ज्यादा time आप seo को दे। क्योंकि future में आपको seo (search engine optimization) ही success दिला सकता है।

how to increase traffic on website in hindi? 




अब बात करते है seo के मुख्य बिंदु की जो मैंने नीचे share किये है जो निम्न है:-

1. Title

2. Keyword research

3. Url

4. Image alt tag

5. Description

6. Use heading

7. Interlinking

8. Backlinks

9. Webmaster submission

      यह तो थे seo के main point जिनके मैंने सिर्फ नाम ही दिए है क्योंकि अगर आप blogging करते है तो आपको इनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होगी ही ।
अब आपको  seo के main स्तम्भ के बारे में पता चल गया होगा और आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है यह तो मुझे भी पता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये सारे facts हिन्दी ब्लॉग में work करते है लेकिन ज्यादा नही।
इसलिए हम आपको अब नीचे बताने जा रहे है की हिंदी blog का seo करने के लिए अपने ब्लॉग में क्या क्या कारना चाहिए जिससे आपके blog post जल्दी rank हो तो आइए बिना देरी किये पढ़ते और समझते हैं ।

Hindi blog ka seo kaise kare.
Websine.blogspot.com

Target का चयन करे:-


दोस्तो अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग करते है तो आपका main target इंडिया ही होना चाहिए क्योंकि आपके ब्लॉग के ज्यादातर user india के ही होंगे । इसलिए आपका मुख्य focuse इंडिया पर ही होना चाहिए। दूसरी बात आज के time में एक समस्या यह भी रहती है कि बहुत से blogger language का चयन ठीक से नही कर पाते वे अक्सर hindi vs english में confuse हो जाते है इसलिए अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग कर रहे है तो आप हिंदी में ही करे हा english के कुछ शब्द आप article के बीच बीच मे लिख दे जिससे visitor का intrest बना रहे।


Hindi blog का title कैसा लिखे:-


दोस्तो जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि लोग हिंदी में query के लिएफ article को कई प्रकार से search engine में search करते है जैसे:-

इंटरनेट क्या है?
What is internet in hindi?
Internet kya hai?

इसलिये bloggers को पोस्ट रैंक कराने के लिए blog का title हिन्दी औऱ अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखे उदाहरण के लिए यदि आपकी पोस्ट internet पर है तो आप इस प्रकार लिख सकते है what is internet in hindi - internet kya hai?


Blog Post Ka URL Kaise Likhe:-


      दोस्तो बहुत से hindi ब्लॉगर्स blog पोस्ट के url को हिन्दी मे लिखते है जोकि बिल्कुल भी सही नही है क्योंकि गूगल अल्गोरिथम  हिंदी को अभी पूर्ण रूप से support नही करता है इसलिए url को हमेशा hinglish font में ही लिखे जैसे:- Internet-kya-hai या What-is-internet-in-hindi


Blog Post ka Meta Description :- 


हिंदी bloggers के लिए meta description का विशेष महत्व है क्योंकि meta description का सही से उपयोग करके आप आसानी से अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में अच्छी रैंक करा सकते है इसके लिए description में ऐसे शब्दों का प्रयोग करे जो ब्लॉग post से related हो तथा उसका उपयोग कई जगह पर हुआ हो description में हमेशा इंग्लिश तथा हिंदी दोनों भाषाओं का use करे।इससे आपके बलपग की रैंकिंग improve होगी। meta description के words limit 150 word ही होती है इसलिए किसी भी keyword का repeat न करे तथा नए keyword का use करे।


Comment


किसी भी Hindi blog के लिए comment बहुत ही important है क्यूंकि इससे आपके ब्लॉग में comment के through keywords and search query juice मिलाता है,जिससे आपकी search performance increase होती है.आप हमेसा अपने ब्लॉग में comment का use करे and अपने readers के comment का जवाब दे इससे user का आपके ब्लॉग के प्रति विश्वास बढेगा और इस प्रकार वे आपके prmanent subscriber बन जायेंगे।


ब्लॉग को mobile friendly तथा responsive बनाये :-


दोस्तो मैंने बहुत से ब्लॉग और website देखी है जो desktop में तो अच्छी open होती है लेकिन जब हम मोबाइल में खोलते है तो loading and page दोनों की performance बहुत low हो जाती है जिससे ब्लॉग की रैंकिंग low हो जाती है इसलिए आपका ब्लॉग mobile friendly तथा responsive होना चाहिए। क्योंकि यह बहुत important ranking factor है SEO and search engine के लिए.

Friends, आपकी जानकारी के लिए बाता दूं कि 65% से भी ज्यादा लोग  कुछ पढ़ने या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए mobile से ही search करते है इसलिए आपका ब्लॉग मोबाइल friendly होना अति आवश्यक है।

आपका ब्लॉग mobile friendly है कि नही यह जानने के लिए आप google का free tool mobile friendly test का use करे और अपने ब्लॉग को mobile friendly बनाये।


Internal linking करना :-


किसी भी ब्लॉग के लिए inter link बहुत ही important होता है इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग से ही एक प्रकार backlinks create हो जाएगी और bounce rate भी कम कर सकते है इस लिए अपने हर post में internal link का प्रयोग करे,आप example के लिए मेरी post internet से पैसे कैसे कमाये देख सकते है इसी प्रकार आप भी अपने ब्लॉग में वैसे ही internal link का उपयोग करे।

   दोस्तो  वैसे तो seo का topic बहुत बढ़ा है इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने सिर्फ हिंदी ब्लॉग से related जो factor थे उनका जिक्र किया है बाकी जो ather factor है वह same है english blog जैसे। अगर आप इसके अलावा कुछ extra जानकारी रखते है हिंदी ब्लॉग seo के बारे में तो मुझे comment section के जाकर जरूर बातये आप मुझे facebook के द्वारा भी जानकारी दे सकते है।

दोस्तो इस blog में मैंने जो भी जानकारी दी है हिन्दी ब्लॉग seo से related वह मेरा personal experience है जो मैंने हिंदी ब्लॉगिंग के अनुभव से प्राप्त किया। अतः आपको यह article जरुर पसंद आया होगा यदि हाँ तो इसे social site पर जरूर share करे।
             धन्यवाद! 




एक टिप्पणी भेजें

8टिप्पणियाँ
  1. Thankyou sir mai khud ek hindi blogger hu mere blog ka naam. Bloggingcourseinhindi hai apke di hie janari mujhe bahut pasand aaye.
    Very nice

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं भी हिंदी ब्लॉगर हूं लेकिन मुझे SEO अच्छे तरीके से नहीं हो रही थी. मुझे इसके बारे में ज्यादा Knowledge भी नहीं था लेकिन आपके पोस्ट को पढ़कर कसम से काफी जानकारी मिली..... Thanks Bro

    मेरी वेबसाइट mastereyes.in

    जवाब देंहटाएं
  3. If you are searching Technology Write For Us query on google so we etechnocraft will accept your plagarism free guest post article. And in our website we have 20,000+ organic traffic which helps you for branding your website.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें