Blog से पैसे कैसे कमाए (How to make money from blog step by step)
![]() |
websine.blogspot.com |
नमस्कार दोस्तों, websine ब्लॉग में आप का स्वागत है आज हम बात करने वाले है कि blog से पैसे कैसे कमाये या ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाये।
लोग अक्सर internet पर search करते रहते है कि online पैसे कैसे कमाये ( how to earn money online ) तो इससे related अनेक प्रकार के business ideas search होकर आ जाते है लेकिन इसका सबसे best online earning का जो source है वो है- blog वैसे तो मेरा भी यह favourite तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का, blog से पैसे कमाने के लिए आपके पास होनी चाहिए writing skills, internet connection और किसी topic (niche)की जानकारी etc.आप खुद बा खुद internet से माला माल हो सकते हो।
Blog के द्वारा आज कई bloggers घर बैठे-बैठे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आप भी Blog से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है दोस्तो आज हम आपको इतने सरल और आसान तरीके से Blog के बारे में बताएँगे, जिसको follow करके आप newbie से एक professional blogger बन सकते है और उससे अच्छा खासा lifetime के लिए earning कर सकते है।
Blog से पैसे कैसे कमाये, यह जानने से पहले कुछ ऐसी बाते है जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है जो new लोग हमेशा पूछते रहते है जैसे:- ब्लॉग क्या है (what is blog), blogger क्या है (what is blogger), blogging क्या है (what is blogging)।
ब्लॉग क्या है (what is blog) :-
साधारण भाषा मे कहे तो ब्लॉग एक प्रकार की website की तरह होता है जिसमे हम अपने ज्ञान, विचार तथा अनुभवों या अपने talent को स्वतंत्र रूप से लिखते है तो इसे ब्लॉग कहते है।
ब्लॉग आप किसी भी विषय पर बना सकते है आपको जिस क्षेत्र की ज्यादा जानकारी हो आप अपना ब्लॉग उसी से सम्बंधित बना सकते है ।
मानलो आप एक टेक्निकल इंजीनियर है तो आप अपना ब्लॉग tech से related बना सकते है।अगर आप डॉक्टर है तो आप अपना ब्लॉग health से related बना सकते है अगर आपको खाना बनाने का अच्छा knowledge है तो आप अपना ब्लॉग कूकिंग से related बना सकते है कहने का मतलब है कि आपको जिस विषय की ज्यादा knowledge है आप उस पर ब्लॉग बना कर internet से online earning कर सकते है।
ब्लॉग बनाकर जहाँ आप आपने विचारों को worldwide में लोग तक पहुँचा सकते है वही आप इसके इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है।
Blogging क्या है (what is blogging) :-
अगर आपको ब्लॉग की जानकारी अच्छे से हो गयी है तो आपको blogging समझने में आसानी होगी । अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो ब्लॉग को मेंटेन करना तथा नियमित रूप से पोस्ट लिखना तथा पोस्ट को update करना ही blogging कहलाता है।
लोगो को blogging करने के कई उद्देश्य हो सकते है जैसे:-
- ब्लाग के द्वारा अपने अनुभवों और विचारों के द्वारा पैसे कमाना।
- अपने ज्ञान विचारो तथा अनुभव को निशुल्क लोगो तक पहुँचाना।
लेकिन उदेश्य कोई भी हो ब्लॉग बनाकर उस पर काम करना ही ब्लागिंग कहलाता है।
Blogger क्या है (what is blogger):-
जो ब्लॉग बनाकर उस पर काम करता है अर्थात blogging करता है उसे blogger कहते है या ब्लॉग का जो मालिक होता है उसे blogger कहते है। जैसे websine मेरा ब्लॉग है तो मैं भी एक ब्लॉगर हुआ।
Blog से कितना पैसा कमा सकते है।(How much money can you earn from blog ) :-
दोस्तों, अगर आप यह जानना चाहते है कि blog से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो इसका कोई perfect answer नही है क्योंकि यह आपके hard work पर depend करता है क्योंकि जब आप unique article अपने ब्लॉग पर लिखेंगे तभी organic traffic आएगा और जितना ज्यादा traffic आपके ब्लॉग पर आएगा उतनी ही ज्यादा earning होगी। वैसे earning की बात करे तो बहुत से blogger है जो महीने के लाखों रुपये कमाते है। तो आप भी बनाये अपने blogging को career lifetime earning के लिए।
Blogging के फायदे (Benefits of blogging):-
दोस्तों, blogging के बहुत से फायदे है जिनको संछेप में बताना संभव नही है लेकिन हम फिर भी blogging के थोड़े बहुत फायदे संछेप में बताने की कोशिश करेंगे।अगर आप blogging में रुचि रखते है तो इससे थोड़ा आपको मोटिवेशन मिलेगा।
- Blogging का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आपकी lifetime earning होती रहती है चाहे आप यह काम छोड़ क्यों न दे। जबकि नौकरी में ऐसा नही होता ।
- इस काम मे पैसे डूबने के कोई खतरा नही है और नाही किसी प्रकार का कोई risk है ।अर्थात इस काम मे फायदा ही फायदा है।
- Blogging में investment बहुत कम है बस आपको एक hosting और domain purchase करना होगा आप चाहे तो ब्लॉगर का फ्री डोमेन पर भी blogging कर सकते है।
- आप यह काम घर बैठे ही कर सकते है। इसके लिए बाहर जाने की कोई आवश्यकता नही ।
- Blogging में किसी प्रकार का कोई दबाव नही होता लेकिन अगर आप जॉब करते है तो आप कही न कही दबाव में रहते है।
- बहुत से blogger blogging से महीने के लाखो रुपये कमा रहे है आप भी इससे जितना चाहे उतना रुपये कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको hard work करना पड़ेगा।
- आप अपना ब्लॉग लिखकर पॉपुलर हो सकते हैं और इन्टरनेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकते है।
- आप इसके द्वारा अपनी लेखन कौशल में सुधार कर सकते है.
- अपने आपको एक विशेषग्य के रूप में स्थापित कर सकते हो।
Blog से पैसे कैसे कमाए (How to make money from blog step by step):-
ब्लॉग, ब्लॉगिंग और ब्लॉगर से सम्बंधित सामान्य जानकारी के बाद अब हम आपको बताएंगे कि आप blogging के द्वारा internet से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है How to make money online from internet through blogging In Hindi, blog से पैसे कैसे कमाये।, website से पैसे कैसे कमाये। तो आइए देखते है:-
एक ब्लॉग बनाए (create a blog):-
दोस्तो सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ता है आप इसको free तथा paid दोनों प्रकार से बना सकते है लेकिन मैं आपको suggest करूंगा कि आप पहले फ्री में Blogspot पर अपना ब्लॉग बनाये जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाए तब आप domain name तथा hosting purchase कर लो।
अगर आप free में blog बनाना चाहते है तो आप हमारी यह पोस्ट देख सकते है।
अपने ब्लॉग के लिए niche /topic का चुनाव करे:-
अब आपको एक niche अर्थात topic का चुनाव करना होगा और ध्यान रहे आपको जिस टॉपिक की जानकारी ज्यादा हो आप वही topic choose करे।जिसके बारे में मैने ऊपर भी बताया है।
अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी theme चुने :-
अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसी theme चुने जिसका design best and attractive हो साथ ही theme mobile-friendly भी हो क्योंकि ज्यादातर audience किसी query के लिए mobile का ही use करते है।
Theme दो प्रकार की होती है -free and paid लेकिन मैं recommend करूंगा कि आप पहले free theme का ही प्रयोग करे। ब्लॉगर के लिए आपको बहुत सी free theme मिल जाएंगी। क्रैक theme का उपयोग बिल्कुल न करे नही तो आपका ब्लॉग या website हैक हो सकता है।
Blog का SEO करे:-
दोस्तो seo का मतलब है search engine optimization
वैसे तो यह टॉपिक बहुत बड़ा है जिसको इस पोस्ट में बताना possible नही है इसलिए हम इसे बिल्कुल संछेप में बताने की कोशिश करेंगे ।
Search engine का मुख्यकार्य होता है कीवर्ड यानी कि search query इसी के द्वारा लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुंचते है और आपके ब्लॉग की traffic increase होती है। जोकि एक ब्लॉगर के लिए बहुत important है।
ब्लॉग के लिए important page बनाये:-
अपने ब्लॉग के लिए कुछ important page बनाने होंगे क्योंकि इन page के बिना आपको google AdSense का approval नही मिलेगा ये page है-
About us - इस page में आपको अपने तथा अपने ब्लॉग के बारे जानकारी देना होगा।
Contact us - इसमे आपको अपनी contact डिटेल्स देनी होगी जिससे कोई भी आपसे संपर्क कर सके।
Privacy Policy - इसमें आपको अपने ब्लॉग की Privacy Policies के बारें में बताना होगा।
Blogging से पैसा कमाने के तरीके – Blog Se Paise Kaise Kamaye:-
वैसे तो बहुत से तरीके है है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के जैसे google AdSense, online training, paid promotion, affiliate marketing, Sponsored Ad आदि।
लेकिन blogging में जो earning का सबसे अच्छा तरीका है वह है AdSense और affiliate marketing. जिसके द्वारा ब्लॉगर्स आज के समय मे hug amount earn कर रहे है ।
Google AdSense :-
Blog से पैसा कमाने के लिए bloggers का जो main source होता है वह है AdSense आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह गूगल का ही एक टूल है जो हमारे ब्लॉग के लिए ads provide करता है AdSense की एक खास बात यह है कि इसमें जो ads दिखाई देते है वह आपके टॉपिक से related ही होते है।
जो बड़ी कंपनियां होती है वह अपने product के promotion के लिए google adsenseके पास आती है और google AdSense उस कम्पनी के product को ads के माध्यम से एडवरटाइजिंग करता है। जिसका कुछ CPC amount एडवरटाइजिंग कम्पनी google AdSense को pay करती है।
blog पर ads दिखाने के लिये हमें google AdSense का अप्रूवल लेना पड़ता है जब हमारे blog पर AdSense का अप्रूवल मिल जाता हैं तो उसके बाद हम इससे पैसा कामना शुरु कर देते हैं। जब हमारे ब्लॉग पर एड्स दिखने लगते हैं तो जब कोई व्यक्ति उस एड्स पर क्लिक करके उसको देखता है तो उसके सीपीसी के आधार पर हमें पैसे दिए जाते हैं।
Google Adsense जितने भी पैसे किसी Ad के लिए advertisement करवाने वाले से लेता है, उसका 68% वो Publishers यानी Bloggers को Pay करता है. इस हिसाब से कोई भी दूसरा Advertisement Program इसकी बराबरी नहीं कर सकता. Google Adsense से आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
affiliate marketing:-
affiliate marketing bloggers के लिए सबसे अच्छा source है online earning का। आप affiliate marketing के द्वारा social site जैसे Facebook, twitter, Instagram आदि से भी पैसे कमा सकते है।
आज के समय मे बहुत सी कंपनियां अपना affiliate program चलाती है जैसे amazon, Flipkart आदि।
आप को इनके affiliate program को join करके उनके product के ads को अपने ब्लॉग पर लगाना है।
जब कोई विज़िटर आपके ब्लॉग पर visit करता है और उस ads पर click करके उस product को buy करता है तो उस product का कुछ % amount आपको मिल जाता है।
कुछ कंपनियां तो ऐसी है जो अपने product की कुल कीमत का 30-40% तक commission देती है । मान लीजिए कोई product है जिसकी कीमत 3000 रुपये है अगर इसको कोई आपके ब्लॉग के खरीदता है तो इसका commission आपको 900-1200 रुपये तक भी मिल सकता है।
निष्कर्ष :-
दोस्तो इस ब्लॉग post में मैंने बताया है कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये, bloggers ब्लॉग के द्वारा पैसे कैसे कमाते है, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये।
उम्मीद करता हूँ दोस्तो आप समझ गए होंगे कि Blog se paise Kaise kamaye.उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, क्योंकि अगर आप ब्लॉगिंग के जरिए अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए helpful साबित होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से related या किसी अन्य प्रकार का सवाल हो तो आप हमें comment में जरूर बताये। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
धन्यवाद
nice article keep sharing with us
जवाब देंहटाएंquora se paise kaise kamaye 2021
Thank you 😊😊
हटाएंHindi technical update ke liye.. Dishahindi.com par jay.
जवाब देंहटाएंNice post Blogging se paise kaise kamaye
जवाब देंहटाएंThanks for given lovely feedback 😊😊
हटाएंSir aapne quora se paise kaise kamate hai ye topic par bahut achha article likha hai, mene 20 websites check ki phir bhi itna achha article nahi mila.
जवाब देंहटाएं