how to increase traffic on website in hindi?

8 minute read
0



Apni website per traffic kaise increase kare.
Websine.blogspot.com


 Apne Blog ya website Par Traffic Increase Kaise Kare ?

दोस्तो websine ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट की trafic कैसे increase करे दोस्तो मैं आपको बताना चाहूंगा  कि ब्लॉग बनाना बहुत  आसान है लेकिन उसको ट्रैफिक में लाना या पॉपुलर ब्लॉग बनाना उतना ही कठिन काम है क्योंकि इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और बहुत से बिन्दुओं पर काम करना होगा  तब जाकर आपकी website पर traffic देखने को मिलेगा जिसमे से आपको  सबसे पहले SEO पर काम करना होगा यानि कि search engine optimisation यह दो प्रकार का होता है -

• On page seo

• Off page seo

  क्योंकि इसके द्वारा आपकी website पर आर्गेनिक ट्रैफिक देखने को मिलेगा जो सबसे ज्यादा important होता है इसके अलावा भी ढेर सारी ऐसी बाते है जो आपके ब्लोग पर अच्छा ट्रैफिक लाने में बहुत मायने रखती है| आज हम भी उसी में कुछ ऐसे टॉपिक के बारे में बात करेंगे जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic बढाने में आपकी हेल्प करेगा। अगर आप इन टॉपिक पर work करेंगे   तो आपका traffic 100% increase होगा । तो दोस्तों आइये जानते है कि हम ऐसा क्या करे जिससे हमारे ब्लॉग पर भी अच्छा ट्रैफिक आने लग जाये-

1. Domain Name खरीदे अपने ब्लॉग के लिए :-


   दोस्तो जब हम blogge.com पर ब्लॉग create करते है तो हमारी वेबसाइट तो बन जाती है लेकिन वो traffic में बहुत कम आती है क्योंकि उसमे free domain  blogspot.com use होता है अगर आप traffic increase करना चाहते है तो .com या .in जैसे आदि डोमेन पर कुछ पैसे खर्च करके parchage कर सकते है।

2. Professional Blog Design :-


जिस तरह एक नीले रंग के Background, पीले रंग के Text और बेकार के  Font Size वाली website पर  जाने के बाद आप 2 second में site को बंद कर देंगे और दुबारा ऐसी website पर नहीं जाएंगे।

उसी तरह बेकार design वाले blog को कोई पसंद नही करेगा और कोई दुबारा Blog पर नही जाएगा।और सिर्फ bounce rate ही बढेगा।

जिससे Google की algorithum के हिसाब से आपका Blog अधिक विश्वसनीय नही होगा।

★ ब्लॉग के डिज़ाइन को यूजर फ्रेंडली कैसे बनाये? :-

1◆ ब्लॉग डिज़ाइन को simple और आसान बनाये।
2◆ ब्लॉग पर बहुत ज्यादा color यूज़ ना करे, बल्कि               अपने main 1-2 colors को ही यूज़ करे।   
3◆ ब्लॉग पर जरूरत से ज्यादा ads न दिखाए।
4◆ फ़ास्ट लोडिंग थीम  का यूज़ करे।
5◆ ब्लॉग के सभी पेज और केटेगरी के लिंक को new  menu में जरूर add करे। ताकि  यूजर को उन तक पहूँचने में आसानी हो।

3. Write High Quality Content :-


आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट को अधिक से  अधिक शब्दो में लिखे  तथा उसके words uniqe होने चाहिए , मतलब आपका content high Quality में होना चाहिए । अगर आप Keyword Research करके High Quality Content लिखते है तो बहुत ही जल्द आपके ब्लॉग का traffic increase होगा।

क्योंकि High Quality Articles को Visitors के साथ साथ Search Engine भी पसंद करता है। जिससे आपके द्वारा लिखी हुई पोस्ट गूगल search engine में अच्छा रैंक करेगी  आप जिस भी आर्टिकल पर पोस्ट लिख रहे है उसको आप step by  step समझाने का प्रयास करे  साथ ही साथ अपने ब्लॉग पोस्ट के title , permalink , paragraph तथा meta description आदि को अच्छे से optimize कर ले। जिससे visitor को समझने में आसानी होगी और आपकी website पर अच्छा ट्रैफिक आएगा और आपकी website का bounce rate भी कम होगा।

★ Content को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु:-


Reasearch – ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले उस पोस्ट के बारे में अच्छे से reasearch करना चाहिए। उसके बाद ही पोस्ट लिखे । जिससे लोगों को content समझने  में आसानी हो।

Headings – Content को समझाने के लिए बेहतरीन headings का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है। Article में 3 से 4 pragraph के बाद एक आकर्षक और उपयोगी Heading जरूर रखें। इससे ब्लॉग पोस्ट अच्छी तथा atractiv दिखेगी।

Remove Boaring Content – लोगो को अपना समय बर्बाद करना बिल्कुुुल पसन्द नही होता है इसलिए Article को बड़ा करने के लिए  boaring तथा उबाऊ contents को मत जोड़ें।

Article में सिर्फ उपयोगी Lines जोड़े ताकि लोग boar न हो और Content को पूरा पड़े। जिससे Time on pag बड़े और bounce rate कम रहे।


फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये ?


4. सोशल मीडिया के साथ प्रचार करें:-


 आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट  की traffic बढ़ाने के लिए social media की भी help ले सकते है। इसके लिए आपको प्रत्येक अपने नए ब्लॉग पोस्ट को  सोशल मीडिया नेटवर्क पर साझा करें, जिसमें ट्विटर, लिंक्डइन, क्योरा, फेसबुक, Google+(जोकि अब बन्द हो गया है) और Pinterest आदि शामिल हैं। इन famous social sites के द्वारा बहुत ज्यादा traffic increase किया जा सकता है।

5. तस्वीरें शामिल करें :-


 अनेको एक्सपेरिमेंट से पता चला है कि ब्लॉग या website की पोस्ट में तस्वीरें पाठकों को बढ़ावा देती हैं।  न केवल एक तस्वीर पोस्ट को अधिक नेत्रहीन रूप से आकर्षक बनाती है, और उस तस्वीर को आप alt image tag में उस particular keyword को रख कर उस इमेज को sco (search engine optimaization ) fraindly भी बना सकते है ,  ध्यान रखें कि आप Google से कोई फ़ोटो नहीं खींच सकते क्योंकि आप कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करते हैं।  इसके बजाय आप pixcel जैसी साइट से रॉयल्टी मुक्त छवियों को डाऊनलोड कर सकते है।

Gmail id कैसे बनाये ?

अपने स्मार्ट फ़ोन को हैंकिंग से कैसे बचाये?

Online internet से पैसे कैसे कमाए?

6. दूसरे Blog पर Comment करे:-


आपने backlink का नाम तो सुना होगा । अगर नही जानते है तो घबराने की कोई जरूरत नही है हम आगे उसके बारे में बताने वाले है। जब आप दूसरे के ब्लॉग पर  अपने ब्लॉग का लिंक comment करते है तो  आप उस  ब्लॉग के author तथा उस ब्लॉग के visitor को अपने ब्लॉग पर ला सकते है और अपने ब्लॉग की traffic increase कर सकते है।

7. Blog post में Share Button का Use करें :-


आपके blog post में social share buttons होना चाहिए। सोशल शेयर बटन  WhatsApp, Twitter, Facebook, Linked In And Pinterest का यूज करें ताकि इससे कोई भी विजिटर आसानी से social share buttons पर क्लिक करके शेयर कर सके। और facebook like box लगाये।

 8. Hight quality Backlink :-


जब एक web page का link दुसरे web page के link के साथ जुड़ा हुआ होता है  तो उसे हम backlink कहते हैं । website को traffic में लाने के लिए backlink बनाना बहुत जरूरी है। high quality backlink बनाने के लिए आपको उस वेबसाइट के owner से संपर्क करना पड़ेगा जिसकी  website अच्छी तथा पॉपुलर हो अगर आपके site का link उस site के  web page में दिया गया होगा तो उस web page पर आने वाले visitor आपकी लिंक पर click करके आपके web page पर भी आएंगे जिससे आपकी साइट पर visitor बढ़ेंगे और अच्छा traffic increase होगा। तथा गूगल सर्च में भी अच्छी रैंक करेगा।
Backlink दो प्रकार की होती है -

1. No - follow Backlink

2. Do - follow Backlink

9. SEO Friendly( Search Engine Optimization) पोस्ट लिखें :-


यह Blog Traffic बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण point है क्योकि बिना SEO के किसी Blog पर अच्छा traffic आना बहुत मुश्किल होता है।

Search engine से Blog पर एक दिन में लाखो visitor आ सकते है जिसके लिए Blog को Search Engine Friendly बनाना जरूरी होता है।

यदि Blog seo friendly नही होगा तो उस पर organic traffic नही आएगा। और Traffic बढ़ाने के सभी तरीके किसी काम के नही होंगे।

SEO में बहुत सारी algorithms होते है यदि आप उन सभी algorithms को ध्यान में रखकर Blog पर काम करेंगे तो आपके ब्लॉग पर  traffic जरूर आएगा।

10. Proper Title, Permalink and Meta Description :-


आपको अगर search engine में अच्छी position पानी है तो आपको post के title,prmalink और description पर अच्छे से काम करना होगा बहुत से webmaster and bloggersTitles,permalink and description को default छोड़ देते है, जिससे उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक increase नही होता है, आप Yoast SEO plugin की help से अपने blog के meta tags को improve कर सकते है।

11. Keywords Research :-


ब्लॉग पोस्ट करने से पहले keywords research करना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आप बिना keyword research के post लिखेंगे। तो आप के पोस्ट को रैंक करने में बहुत मुश्किल होगी एक प्रकार से अंधेरे में तीर चलाने के जैसा काम होगा और आपके post बहुत मुश्किल से rank होंगे। इसलिए पोस्ट लिखने से पहले keywords Research जरूर करे। इसके लिए आप google keyword planner, keyword everywhere, neil patel तथा ahref आदि टूल का प्रयोग कर सकत हो।

12. Guest Post :-


आप किसी दुसरे पोपुलर Blog पर भी Guest Post लिखे। जिससे वहा से भी Traffic आपके ब्लॉग आएगा और आपको Do Follow Backlink भी मिल जाएगा और इससे अच्छा खासा traffic increase होगा।

13.  Blog को Fast बनाने की कोशिस करे :-


दोस्तो आज के समय मे  जिस website की loading स्पीड अच्छी नही होती है तो लोग उस website पर visite करने के तुरंत बाद ही आपकी site से वापस हो जाते है अब आप ही अंदाज लगाइए कि आप किसी ब्लॉग को open कर रहे है और वो बहुत slow open हो रहा है तो क्या आप ऐसे में उस ब्लॉग को खोलना पसंद करेंगे|जिससे आपकी साइट का bounce rate ही बढेगा और आपके ब्लॉग का  सर्च  इंजन से trust कम होगा।

Facebook से जुड़ने के लिए click करे।

          दोस्तों आशा करता हूँ कि websine ब्लॉग की यह पोस्ट ब्लॉग या वेबसाइट की traffic कैसे बढ़ाएं की जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी।

         यदि इस पोस्ट में जो methods हमने बताये है उसके अलावा भी अगर आपके पास कोई methods है जो आपके ब्लॉग की traffic बढ़ाने में मदद करता है तो आप  हमे comment के जरिये बाता सकते है।

         इसके अलावा ब्लॉग या वेबसाइट से related किसी प्रकार की समस्या हो तो भी आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके समस्या के समाधान करने की पूर्ण कोशिश करूंगा।
                                                                      धन्यवाद !🙏