Blog ya website ke liye free me Privacy Policy page kaise banaye.

3 minute read
0

अपने blog के लिए फ्री में privacy policy page कैसे बनाये |


Blog ke liye privacy policy page kaise banaye



दोस्तो websine के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं बताने वाला हूँ कि अपने blog या website के लिए privacy policy page free me Kaise बनाये तथा उसे अपने ब्लॉग में कैसे add करे।

यदि आप एक blogger है तो आपके blog के लिए privacy policy page की आवश्यकता जरूर होगी। तो अगर  आप privacy policy page free में बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही post पढ़ रहे है ।

दोस्तो आपको google में बहुत से paid privacy policy generator tool मिल जाएंगे जिसमे आपको कुछ amount pay करना होगा ।

 लेकिन मैं आपको एक ऐसे privacy policy page generator tool के बारे में बताने वाला हूँ जिसके द्वारा आप बहुत ही असानी से आप privacy policy page generate कर सकते है। लेकिन इससे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि  privacy policy आपके ब्लॉग के लिए क्यो important है तो चलिए हम देखते है कि यह हमारे ब्लॉग के लिए क्यों important है।


यह भी पढ़े-

फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये।

अपने hindi ब्लॉग का SEO कैसे करे।

Blog पर traffic कैसे increase करे।

अपने Blog से पैसे कैसे कमाये।


Privacy policy blog के लिए क्यों important है :-

दोस्तो blog के लिए privacy policy page create करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपका blog तब तक trusted नही होता है जब तक आपके ब्लॉग में privacy policy का पेज नही होता है इस page के बिना आपको google AdSense का approval भी नही मिलता है इसके और भी कई फायदे है जैसे कोई आपके blog में गलत comment करता है तो आप बिना privacy के delate नही कर सकते है इसलिए privacy policy page create करना अपने ब्लॉग के लिए अति आवश्यक है ।

तो चलिए बिना देरी किये जानते है कि free में अपने ब्लॉग के लिए privacy policy page कैसे बनाते है।


अपने blog के लिए फ्री में privacy policy page कैसे बनाये :-


Step 1.  सबसे पहले आपको इस Get Terms.io  site पर click करना है।

Step 2. इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का interface खुलेगा।जिसमे 3 प्लान होंगे । जिसमे पहला प्लान फ्री होगा तथा दो प्लान paid होंगे आपको फ्री प्लान पर click करना है।


Blog ke liye privacy policy page kaise banaye


Step 3.  अब आप नीचे scroll करना होगा तो कुछ इस प्रकार का interface आपके सामने खुलेगा और आपको इसमे अपने ब्लॉग की details fill करना है  जैसा कि आप image में देख सकते है।


Blog ke liye privacy policy page kaise banaye



Website : इसमे अपने ब्लॉग का URL डालना है जैसे (https://websine.blogspot.com)


Company name : इसमे अपने ब्लॉग का नाम डालना है जैसे (websine यह मेरे ब्लॉग का नाम है )


State and location : इसमे आप अपना state डाले 

Police Effective Date : इसमे Colum में आपको date डालनी है आप current date भी डाल सकते है।

Step 4 . ये सारे Colum fill करने के बाद आपको checkmark box पर क्लिक करे।


Blog ke liye privacy policy page kaise banaye


Step 5 . अब आपके सामने privacy policy पेज बनकर आ गया होगा इसको copy कर ले।

Blog ke liye privacy policy page kaise banaye


दोस्तो अब आपका privacy policy पेज बनकर तैयार हो गया है।


अब हम आपको बताएंगे कि इसको अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए :-


  • सबसे पहले आपको अपना ब्लॉग open करना है।
  • अब आपको page वाले option में जाकर create new page पर क्लिक करना है
  • अब आपको इसमे जो content copy किया था उसको paste कर दे।
  • अब last में इसे publish कर दे।

उम्मीद करता हूँ दोस्तो कि आपको step by step privacy policy page free में कैसे बनाये की जानकारी समझ मे आ गयी होगी। दोस्तो अगर जानकरी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरूर बताएं ।
                                                          धन्यवाद!