Seo क्या है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे तथा यह आपके blog के लिए क्यों जरूरी है।

0

SEO kya hai .
  SEO kya hai 


Seo kya hai tatha seo kaise kare smpurn jankari hindi me.


दोस्तो अक्सर नए ब्लॉगर यह सवाल पूछते रहते है कि SEO क्या है ब्लॉग का SEO कैसे करे तथा यह आपके ब्लॉग के लिए यह क्यों जरूरी है।

आज के इस digital युग मे ब्लॉग या website के द्वारा online ही लाखों  लोगो के बीच मे अपने को उपस्थित कर सकते हो और अपने विचारों को उनके बीच मे रख सकते हो चाहे वह video के माध्यम से या फिर content के माध्यम से लेकिन इसके लिए भी आपको search engine की अच्छी समझ होनी चाहिए  तभी आप  search engine के SERP (search engine report page) में top पर रैंक कर सकते हो क्योंकि यही वो  page होते है जिन्हें visitor ज्यादा पसंद करते है और trust भी करते है।

Example-

यदि आप google search engine में कुछ भी search करते है उसके बाद जो SERP list open होती होगी तो आप उस list के top page से ही जानकारी प्राप्त करना पसंद करते होंगे।

लेकिन आपके लिए यहाँ तक पहुचना आसान काम नही होगा इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के article का अच्छे से SEO करना होगा मतलब अपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना होगा तभी आपका ब्लॉग search engine में Rank होगा।

गूगल सर्च इंजन विजिटर के experience को बढ़ाने के लिए SEO factor का use करता है जिससे उसके जो user है उनको fast और correct information प्राप्त हो।

आज के समय मे google search engine पूरी  दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाता है क्योंकि दुनिया की 80% सर्चेस केवल google से आता है इसके algorithm के बारे में केवल गूगल को ही पता है ऐसा माना जाता है कि google काम से कम 200 SEO factor पर काम करता है 

अगर आप Seo को एक लाइन में समझना चाहते है तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि google उसी content को पसंद करता है जिसे user पढ़ना पसन्द करते है। जिसे उस content की value बढ़ जाती है और वह content अपने आप first page पर चला जाता है। और अगर पसंद नही करते तो धीरे- धीरे नीचे चला जाता है। 

क्योंकि किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को traffic में लाने का जो main source होता है वह होता है SEO यानी की  search engine optimization. 

यदि आप अपने ब्लॉग का SEO अच्छे से करते है तो इससे आप के ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic देखने को मिल सकता है और आपके article top पर rank कर सकते है तो आज के इस article में हम आपको बताएंगे SEO क्या है? Seo कैसे करे? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे ।

साथ ही हम आपको SEO से रिलेटेड सभी प्रकार के जवाब देने की कोशिश करेंगे जैसे SEO क्या है ? Seo blog के लिए क्यों जरूरी है? तो आइए बिना देरी किये जानने की कोशिश करते है।

आपको Seo को समझने से पहले search engine के बारे में समझना होगा जिसे हमने संछेप में बताया है।

Search engine क्या है?  


 Search engine एक ऐसे प्रोग्राम को कहते है जो इन्टरनेट पर उपस्थित असीमित database से user के सवाल को खोज कर सही जानकारी प्रदान करता है उसे search engine कहते है इसके लिए वह अपने database में उपस्थित डेटा को crawl, index तथा rank देता है जो SERP में दिखाई देता है । इंटरनेट में बहुत से search engine आपको मिल जाएंगे जैसे - google, yahoo, bing आदि। 

SERP क्या है?


जब आप किसी भी search engine में कुछ भी search करते है उसके बाद जो list open होकर आती है उसे SERP या search engine result page कहते है
जैसे:- हिंदी ब्लॉग का SEO कैसे करे।

Seo kya hai
Search engine result page


Seo का full form - search engine optimization

Seo क्या है? what is SEO in Hindi

Seo kya hai
Seo kya hai

Seo यानि search engine optimization, यह एक ऐसे तकनीकि है जिसके द्वारा आप अपनी website के content को search engine में टॉप पर लाते हो । search engine क्या है इसके बारे में हमने ऊपर बताया है।

आज के समय मे google सम्पूर्ण संसार का सबसे popular search engine है इसके अलावा yahoo, bing आदि भी काफी प्रचलित search engine है। search engine चाहे जो हो SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग को टॉप पर rank कर सकते है।





यदि आपकी website search result में सबसे ऊपर rank हो तो इंटरनेट user सबसे पहले आपकी site पर ही visit करेंगे। जिससे आपकी site पर traffic बढ़ने की संभावना सबसे ज्यादा होगी। जब visitor ज्यादा आएंगे तो income भी ज्यादा होगी इसलिए organic traffic बढ़ाने के लिए SEO करना बहुत जरूरी है।

Search engine optimization के प्रकार  (types of search engine optimization)


◆ On-page SEO
◆ Off-page SEO
◆ Local SEO

◆ On-page SEO 


अपनी website को search engine के अनुसार optimize करना जिससे आपकी site पर organic traffic increase हो उसे on-page SEO कहते है।

Search engine में किसी keywords को search करके किसी website पर आना organic traffic कहलाता है। on-page SEO organic traffic increase करने का सबसे important factor है।

वैसे तो On-page SEO के लिए बहुत सारे factor काम करते है  जिनकी मदद से आप आपने ब्लॉग या website को optimize कर सकते हो। जिनमे हम कुछ common factor के बारे में  बताने की कोशिश कर रहे है जो निम्न है-

Meta description

Meta description एक वेबसाइट के अर्थ को परिभाषित करता है इसलिए आपकी वेबसाइट के प्रत्येक page में एक unique meta description होना  चाहिए जो आपकी website को स्वचालित रूप से SERPs में दिखाने में मदद करता है।

Meta Title


यह आपकी वेबसाइट का वर्णन करता है जिसमें primary keyword का उपयोग करना चाहिए, जिसमें अधिक से अधिक 60 characters का उपयोग करना चाहिए इससे अधिक होने पर यह search engine में नही दिखाई देगा।

Header Tags


 यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि header tag उपयोगकर्ता द्वारा आपकी वेबसाइट पर आने पर उनका पहला impression होता है, प्रत्येक पृष्ठ में केवल एक H1 tag होना चाहिए और इसमें आपने main keyword का उपयोग जरूर करे।

 Url Structure


अपनी वेबसाइट को एक URL structure हमेशा unique तथा SEO friendly रखे जहां तक हो सके URL में targeted keyword का उपयोग जरूर करे। इससे आपकी website search engine में बहुत जल्दी rank होगी ।

Keyword Stuffing

 
किसी पृष्ठ पर एक ही keyword का बार बार use होना एक ब्लैक-हैट प्रैक्टिस है जो आपकी वेबसाइट को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए एक post में  किसी keyword का बार बार use करने से बचे।

Image Alt Tags


हर blog post में एक दो image तो होती ही है इसलिए image के साथ alternative text जरूर add करे इससे search engine को  image को समझने में आसानी होती है  और इससे search engine में आपकी post जल्दी रैंक होती है।

Robots.txt 


Google में किसी भी वेबसाइट को index करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। robots.txt फ़ाइल होने से आपके वेबसाइट के post google में जल्दी index होते है ।

Internal Linking


Internal Linking पेजों के बीच आसानी से नेविगेट करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ताकि उपयोगकर्ता को भ्रमित करने के लिए उनका ध्यान भंग हो और संबंधित लिंक वाले ब्लॉग की  सामग्री में भी इसका उपयोग किया जाए।

Mobile-friendly 


दोस्तो मैंने बहुत से ब्लॉग और website देखी है जो desktop में तो अच्छी open होती है लेकिन जब हम मोबाइल में खोलते है तो loading and page दोनों की performance बहुत low हो जाती है जिससे ब्लॉग की रैंकिंग low हो जाती है इसलिए आपका ब्लॉग mobile-friendly तथा responsive होना चाहिए। क्योंकि आज कल लोग internet चलाने के लिए mobile का use करते है। इसलिए यह बहुत important ranking factor है SEO and search engine के लिए.

Website speed


website speed किसी भी वेबसाइट का एक बहुत महत्व पूर्ण SEO factor है  किसी भी वेबसाइट के जिंदा रहने के लिए उस वेबसाइट को 1 सेकंड के भीतर लोड होना चाहिए इससे  उपयोगकर्ता लंबे समय तक आपकी वेबसाइट पर रुकेंगे, आंकड़े कहते हैं कि आपकी website की loading speed अगर बहुत कम होती है  तो इससे   उपयोगकर्ता निराश हो जाता है और आपकी छुट्टी कर देता है  यदि आपकी वेबसाइट का लोडिंग समय 3sec से अधिक है।

Sitemap 


साइटमैप का उपयोग आपकी वेबसाइट के पृष्ठों को क्रॉल करने के लिए किया जाता है ताकि Google spider को आपकी वेबसाइट की सामग्री और URLs की जांच करने के लिए भेज सके ताकि आपकी वेबसाइट Google में क्रॉल हो सके, हमारे पास साइटमैप, XML, sitemap.html, ror जैसे अलग-अलग साइटमैप हैं।  XML, समाचार साइटमैप, वीडियो साइटमैप, छवि साइटमैप, urllist.txt आदि।

Outbound links (external links)


अपनी वेबसाइट की सामग्री में किसी दूसरे website की लिंक को add करें जो आपकी वेबसाइट के विषय से संबंधित हो ताकि उपयोगकर्ता को अधिक मूल्यवान जानकारी मिल सके, इससे आपके ब्लॉग की quality और लोगो का विश्वास बढ़ता है जो आपके ब्लॉग के seo के लिए बहुत मायने रखता है।
Anchor text: आपका Anchor text और URL एक दूसरे से मेल खाना चाहिए जो आसानी से रैंकिंग के लिए एक अच्छा अभ्यास है।

Schema code


आपकी वेबसाइट के लिए Schema code होना एक बड़ा लाभ है क्योंकि यह आपके खोज परिणामों को बेहतर बनाता है और इसे उपयोगकर्ता दृश्यता के लिए समृद्ध बनाता है।




Free में blog कैसे बनाये हिन्दी मे सम्पूर्ण जानकारी।



Off-page SEO 

Social site या promotion के द्वारा अपने ब्लॉग या website पर ट्रैफिक लाना off-page SEO कहलाता है। 

Off-page SEO Kaise Kare 


ऊपर हमने on-page SEO के बारे में बताया है अब हम बताने जा रहे है कि अपनी website का off-page SEO Kaise करे जिससे आपकी website पर ज्यादा से ज्यादा लोग आ सके और जिससे आपकी website अधिक popular हो सके। इसके लिए आपको कुछ स्टेप को follow करना है। जो निम्न है ।

Website commenting


 बहुत सी famous website या ब्लॉग पर जाकर comment करना और comment में अपनी website का link share करना इस प्रकार आप अपनी website के लिए एक प्रकार की do-follow backlink भी बना सकते है। जो किसी भी website के लिए बहुत जरूरी है ।

Social site submission


आप social site जैसे twitter Facebook, Instagram, quora आदि पर website का एक unique page बनाये और उसे promote करे । जिससे उस पेज के द्वारा भी बहुत से लोग जानेंगे और visit करेंगे।

Guest posting


जो popular blogs है उनपर आप guest post कर सकते है जिससे उस website पर जाने वाले visitor आपको भी पहचानेंगे और आपकी website पर visit करेंगे इससे आपकी वेबसाइट की traffic increase होगी।

Search engine submission


अपनी website को search engine में सही तरीके से submit करना चाहिए ।

Question and answer site


आप question and answer वाली साइट पर जाकर सवाल पूछ सकते हो और अपने ब्लॉग का link लगा सकते हो इसके लिए आप query का सहारा ले सकते हो ।

Local SEO 


अपने Bussines या business website को किसी locality में target करके किया जाने वाले SEO technique को local SEO कहते है।

Local SEO प्रायः दो शब्दों से मिलकर बना है local+seo मतलब किसी local audience को ध्यान में रखकर जो SEO किया जाता है उसे local SEO कहते है।

Local SEO के द्वारा  आपकी website को खासतौर से optimize किया जाता है जिससे local audience के लिए आपकी website search engine में अच्छे से rank हो।

Seo के फायदे।

  1. Seo के द्वारा आप अपने ब्लॉग या website की organic traffic increase कर सकते हो।
  2. Seo आपकी SERP ranking को improve करता है।
  3. Seo के द्वारा आप अपनी website पर hug traffic increase कर सकते हो।
  4. Seo आपकी website का एक अभिन्न भाग है ।

निष्कर्ष 


दोस्तो मैंने आपको बताया है कि SEO क्या है, SEO कितने प्रकार का होता है तथा अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कैसे करे। साथ ही साथ हमने SERP ranking के बारे में बताया है उम्मीद करता हूँ दोस्तो कि आपके लिए यह पोस्ट अपने ब्लॉग का SEO कैसे करे पसन्द आयी होगी अगर आप इस field में नए है तो ये पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी।

आगर आपको ब्लॉग से related किसी भी प्रकार की समस्या है या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप हमसे comment के द्वारा पूछ सकते है आपकी पूर्ण सहायता की जाएगी । साथ ही साथ इसे social media पर भी share करे जिससे अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।
                                                            धन्यवाद! 🙏🙏




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)